रक्सौल।(vor desk)।नेपाल में 44 वां विश्व पर्यटन दिवस पर नेपाल घूमने पहुंचे भारतीय पर्यटकों का वीरगंज के शंकराचार्य गेट पर स्वागत सम्मान हुआ । वीरगंज नेपाल का प्रमुख प्रवेश द्वार है। जहां होटल तथा पर्यटक व्यवसाई संघ ,पर्यटन पुलिस कार्यालय और नेपाल इमिग्रेशन कार्यालय के अधिकारियों द्वारा बुधवार की सुबह सबसे पहले पहुंचे बिहार के गोपालगंज के चार पर्यटकों को फूल माला पहनाने व दोशाला ओढाने के साथ ही मुंह मीठा कर स्वागत किया गया।इस स्वागत सत्कार खुश दिख रहे गोपालगंज से आए पर्यटक आर के सिंह और दिगंबर कुमार ने बताया कि उनकी नेपाल यात्रा यादगार बन गई।हम काठमांडू जा रहे हैं जहां पशुपति नाथ दर्शन पूजन करना है।यहां से लौट कर अपने यहां इस स्वागत सम्मान की चर्चा जरूर करेंगे,ताकि, अन्य साथी रिश्तेदार नेपाल आए।
स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे नेपाल होटल एवं पर्यटन व्यवसाई संघ के परसा जिला अध्यक्ष सह होटल व्यवसाई महा संघ के केंद्रित सचिव हरी पंत ने बताया कि भारत से हमारे सद्भाव पूर्ण प्राचीन और व्यापारिक रिश्ते हैं।भारत से60प्रतिशत से ज्यादा पर्यटक नेपाल आते हैं,जो हमारी अर्थ व्यवस्था और पर्यटन उद्योग का मुख्य आधार है । हम सरकार से आग्रह करेंगे कि वीरगंज बॉर्डर पर भारतीय पर्यटकों के लिए सुविधा बढ़ाई जाए और हेल्प डेस्क खोला जाए ।दोनो देशों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साझा योजना बनाई जानी चाहिए। इस क्रम में संघ के बरिष्ठ उपाध्यक्ष रचिन्द्र थापा, महासचिव माधव बस्नेत, आर्म्स पुलिस फोर्स के डीएसपी देवेन्द्र बहादुर सिंह समेत पर्यटन पुलिस,नेपाल इमिग्रेशन के अधिकारीगण मौजूद थे।