
रक्सौल।(vor desk)।शहर के गुदरी प्राथमिक विद्यालय परिसर में रविवार को अम्बेडकर ज्ञान मंच के केंद्रीय कमिटी की बैठक रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में आहूत हुई।इस बैठक में सर्वसम्मति से चौदह सदस्यीय अनुमंडल कमिटी का गठन किया गया।इस कमिटी में सर्वसम्मति से प्रकाश कुमार को अनुमंडल अध्यक्ष मनोनित किया गया।वहीं,तोखन राम को संरक्षक,चंदेश्वर राम,प्रमोद कुमार, सखिया देवी को उपाध्यक्ष व अर्जुनदेव पासवान को कोषाध्यक्ष तथा दिनेश राम को महासचिव मनोनित किया गया,जबकि राजू कुमार राम व रामपुकार राम संगठन महासचिव तथा कामोद राम संगठन प्रभारी बनाए गए।

वही,सचिव के रूप में रामू कुमार रंजन,संतोष राम,विकास राम तीनों अनुमंडल सचिव तथा संजय राम उपसचिव मनोनित किए गए।मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने सभी मनोनित सदस्यों को एक सप्ताह के अंदर अनुमंडल के चारों प्रखंडों में टीम वर्क के साथ कार्य करते हुए प्रखंड स्तरीय कमिटी गठित करने का निर्देश दिया।मौके पर मंच के संस्थापक मुनेश राम,श्रेयांश कुमार उर्फ बिट्टू गुप्ता,प्रमोद बैठा,ताराचंद राम, भूलन राम,राजन राम,रामदयाल राम,लक्ष्मण राम, कृष्णा राम,उमाशंकर राम,रामेश्वर राम सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।