Saturday, November 23

एसएसबी ने मानव तस्करी रोकथाम के लिए दिया प्रशिक्षण,बताया कैसे सोशल मीडिया के जरिए मानव तस्कर कैसे फंसाते हैं जाल में!

स्कूल के छात्रों, एसएसबी जवानों और ग्रामीणों को दिया गया प्रशिक्षण

रक्सौल।(vor desk) । एसएसबी मुख्यालय दिल्ली द्वारा सभी बटालियनो को निर्देशित किया गया है कि भारत नेपाल सीमा पर बसे क्षेत्रों के ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के अलावा एसएसबी के जवानों को पंच प्राण कार्यक्रम के अंतर्गत मानव तस्करी के संदर्भ मे प्रशिक्षित किया जाए।ऐसे में पंच प्राण कार्यक्रम को मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया कार्यालय- 47वीं वाहिनी रक्सौल द्वारा 47वीं वाहिनी की हर संमवाय मे आयोजित करवाया जा रहा है। इससे पिछली बार सिकटा में आयोजित करवाया गया था। इस बार नथुनी दुर्गा राजकीय उच्च विद्यालय भेलाही मे इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया।


इसमे एनजीओ प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण और एनजीओ स्वच्छ रक्सौल द्वारा सहयोग किया गया। एसएसबी जवानों, भेलाही ग्राम के ग्रामीणों को नथुनी दुर्गा राजकीय उच्च विधालय भेलाही के छात्रों और छात्राओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें मानव व्यापार, बाल विवाह, यौन शौषण, बाल मजदूरी, अंग तस्करी, सोशल मीडिया और मार्केटिंग कंपनियों के बहाने से मानव तस्करी के जाल और उससे बचाव के टिप्स के बारे मे लगभग 180 छात्र और छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया कार्यालय-47वीं वाहिनी एसएसबी रक्सौल एएचटीयू के इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा द्वारा किया गया।

इंस्पेक्टर शर्मा ने कहा कि मानव तस्करी विश्व मे तीसरा स्थान का गंभीर अपराध है, इसलिए विश्व के सरकारी और गैर सरकारी संगठन इसमें कड़ी कार्यवाही कर रहे हैं। मानव तस्करी के बहुत सारे तरीके हैं, जिनको सभी को समझना है। प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी द्वारा मानव व्यापार, बाल यौन शौषण, बाल विवाह मुक्त भारत अभियान में सहयोग कर जड़ से मिटाने में जोर दिया गया तथा उपस्थित बच्चो बच्चियों को बाल विवाह ना करने की शपथ दिलाई गई। विद्यालय के प्रधान अध्यापक सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा शिक्षा की कमी का अभाव मानव तस्करी को बढ़ावा देता है अत: शिक्षा होना जागरूक होना अनिवार्य है।


स्वच्छ रक्सौल के रंजीत सिंह ने कहा मानव तस्करी रोकने के लिए सभी का इस विषय पर ग़ंभीर होना आवश्यक है। एसएसबी की कांस्टेबल पम्मी मिश्रा ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य हैं, इसलिए मानव तस्करी सभी को क्यों और कैसे जागरूक होना आवश्यक है। मौके पर “ई ” समवाय 47वीं बटालियन एसएसबी के निरीक्षक दीपक दारा और अन्य बलकर्मी उपस्थित थे। वहीं मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी बेतिया कार्यालय 47वीं वाहिनी रक्सौल से इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा के साथ उप निरीक्षक नेहा सिंह, स.उपनि. अनिल कु शर्मा हवलदार अरविंद द्विवेदी कांस्टेबल पम्मी मिश्रा कांस्टेबल प्रियांशु सिंह।
प्रयास संस्था से सामाजिक कार्यकर्ता राज गुप्ता, नथुनी दुर्गा राजकीय उच्च विद्यालय भेलाही के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार सिंह व प्रोफेसर अलाउद्दीन, वार्ड संख्या 09 कुकईया ग्राम के वार्ड सदस्य बिनोद कुमार, वार्ड सदस्य गोपी शाह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!