Sunday, November 24

सघन मिशन इंद्र धनुष टीकाकरण संपन्न,बेलवा स्वास्थ्य उप केंद्र रहा बन्द,दिखी लापरवाही!

दोपहर एक बजे बन्द मिला उपस्वास्थ्य केंद्र,इलाज को पहुंचे बच्चे हुए मायूस


रक्सौल।(vor desk)।भारत सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सघन मिशन इंद्र धनुष टीकाकरण अभियान शनिवार को संपन्न हो गया।इस अभियान की सफलता के लिए कुल 96 सत्र स्थल पर लक्ष्य के अनुपात में टीकाकरण किया गया।वही,शनिवार को अंतिम दिन मात्र 10 सत्र स्थल पर ही टीकाकरण किया गया। छूटे और टीके से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओ को 12 प्रकार के रोगों से बचाव के लिए यह महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित किया गया।इस बीच, टिका करण की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग की मॉनिटरिंग के बीच रक्सौल प्रखंड के पुरंदरा पंचायत के बेलवा स्वास्थ्य उप केंद्र पर दिन के एक बजे ताला लटका रहा।वहां इलाज को पहुंचे बच्चे मायूस दिखे।ग्रामीणों ने बताया कि इस केंद्र पर पदस्थापित सी एच ओ कुमारी कुमकुम ड्यूटी से नदारद रही।जबकि,इस पंचायत में अंतिम दिन आनंद सागर, पिपरिया,गदीया टोला स्थित स्थानीय मुखिया श्री राय नट के दरवाजे पर सत्र स्थल कायम था।वही, voice of raxaul.com की पड़ताल में उक्त सत्र स्थल पर टिका करण कार्य दोपहर के 3 बजे बन्द पाया गया।

विभागीय तौर पर,सुबह 9बजे से शाम 4,बजे तक सत्र स्थल पर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को मौजूद रहना है।पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि टिका लगा कर टीम थोड़ी देर पहले चली गई।सूचना पर पहुंचे मोबलाइजर भूषण कुमार ने बताया कि एएन एम कंचन कुमारी ने यहां 13बच्चों को टिका लगाया है।हालाकि,सत्र स्थल पर ए एन एम कंचन कुमारी भी नही दिखी।वहां,कुर्सियां खाली पड़ी थी,मेडिकल वेस्टेज बिखरे पड़े थे।मोबलाइजर के मुताबिक,एक बच्ची को फीवर था,इसलिए टिका नही लगा।बाकी 2बच्चे नही पहुंचे।यहां के करीब50से ज्यादा बच्चे रक्सौल नगर में रहते हैं,इसलिए उन्हें टिका नही लग पाता है।आशा फैसीलेटर सीमा कुमारी ने बताया कि जिस पिछड़े क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता नही रहती वहां थोड़ी परेशानी होती है।इधर,ग्रामीणों की शिकायत थी की सीएचओ कुमारी कुम कुम बेलवा उप स्वास्थ्य केंद्र पर सप्ताह में मात्र एक दिन ही आती हैं। जबकि कुमारी कुम कुम का कहना था कि उनका काम सुपर वाइजिंग का है। दोपहर में ऑन स्पॉट सत्र स्थल का विजिट किया है।उधर,पंचायत के वार्ड17पिपरिया के राम लगन दास,योद्धा महतो , इंदू देवी आदि का कहना था कि उन्हें हो रहे टिका करण की जानकारी नहीं है।हमारे क्षेत्र में ना तो टीम आई है और ना ही हमे सूचना दी गई।ऐसे में कई गांव के बच्चे और गर्भवती महिलाएं टीका से वंचित रह गए।इस बीच यूनिसेफ के एस एम सी डा धर्मेंद्र कुमार और बीएमसी अनिल कुमार क्षेत्र के लक्षणौता,डुमरिया,बहुअरवा आदि क्षेत्रों में बने सत्र स्थल का निरीक्षण भी किया।लेकिन,उक्त सत्र स्थल पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नही पहुंचे। पूछने पर अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार ने बताया कि सत्र स्थल पर टीम को चार बजे शाम तक रहना है। यदि लापरवाही पाई गई तो जांच की जायेगी।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य उप केंद्र पर उपस्थित नही रहने के कारण पूर्व में भी जी एन एम  कुमारी समेत कई सीएचओ पर सो कॉज जारी किया गया था। उप स्वास्थ्य केंद्र पर ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।(रिपोर्ट: पीके गुप्ता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!