*बीच बचाव करते दिखे चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी,मरीज रहे परेशान
रक्सौल।(vor desk)। आशा कार्यकर्ताओं के समूह ने सोमवार को रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल में जम कर बवाल काटा और प्रसव कक्ष में घुस कर ड्यूटी कर रही जी एन एम से दुर्व्यवहार और धक्का धुक्की किया।इस सूचना के बाद अफ़रा तफरी मच गई।जानकारी मिलते ही अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार, डॉक्टर अजय कुमार ,समेत कई स्वास्थ्य कर्मी आदि ने पहुंच कर बीच बचाव किया।साथ ही दोनो जी एन एम को गार्ड के सहयोग से अस्पताल उपाधीक्षक के कक्ष में सुरक्षित लाया गया।वहीं,आशा कार्यकर्ताओं इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों से भी उलझ गई।उनका कहना था कि आखिर आशा कार्यकर्ता पार्वती देवी को जी एन एम ने थप्पड़ क्यों मारा था।उनका कहना था कि वो पूछने गई थी की ऐसा क्यों किया!यदि जी एन एम पर करवाई नही हुई तो हम चुप नही रहेंगे।आरोप लगाया कि प्रबंधन भेद भाव कर रहा है।जी एन एम को काफी तनख्वाह मिलता है,तब भी उगाही करती हैं और हम आशा कार्यकर्ताओ से अच्छा व्यवहार नही करती।
इधर,इस पूरे प्रकरण से माहौल गर्मा गया है।यह वाक्या तब घटित हुआ जब सघन मिशन इंद्र धनुष का उद्घाटन करके एसडीओ रवि कांत सिन्हा अस्पताल से निकले।इसके बाद आशा कार्यकर्ता हंगामा पर उतर आईं।जबकि,ओपीडी चल रहा था और मरीजों की काफी भीड़ थी।हालाकि, दर्जनों आशा सुबह से ही अस्पताल में जमी हुई थी और अस्पताल प्रबंधन ने एक अहम बैठक कर उन्हे समझाया था कि वे सत्र स्थल पर जाएं और टीकाकरण करें।लेकिन,वे लड़ने भिड़ने पर अमादा रहीं।
इस प्रकरण पर अस्पताल प्रबंधन सख्त दिख रही है।अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार ने इस मामले को ले कर आशा कार्यकर्ताओ समेत ड्यूटी पर तैनात रही जी एन एम और ममता कार्यकर्ताओ पर सो कौज नोटिस जारी किया है।उन्होंने कहा है कि ऐसी घटना बर्दाश्त के लायक नही है।अनुशासनहीनता और मारपीट ,अस्पताल में फैली अशांति के इस मामले को ले कर विभाग को लिखित सूचना दी गई है।दिशा निर्देश पर अग्रतर करवाई होगी।
बता दे कि शुक्रवार को जी एन एम और आशा में विवाद हुआ था।आशा पार्वती देवी का आरोप है की प्रसव के लिए आई गर्भवती महिला के परिजनों से अवैध उगाही हुई।साथ ही बेटी होने के बीच पी पी एच हो गया।काफी खून बह गया।ममता कार्यकर्ता ड्यूटी बदलने के बाद आपस में झगड़ा करने लगी।जब आशा ने इस पर टोका,तो ,जी एन एम ने कथित रूप से आशा को थप्पड़ मार दिया।इसको ले कर आशा कार्यकर्ताओ ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन भी किया था।
*अस्पताल में दो आशा के बीच हुआ तू तू मैं मैं
सोमवार को दो आशा कार्यकर्ताओं की अस्पताल परिसर में जोरदार तू तू मैं मैं चर्चा का विषय बन गया। हरनाही की रंभा देवी और भरवलिया , बाढ़ी टोला की प्रार्थना देवी एक गर्भवती मरीज का अल्ट्रासाउंड कराने के नाम पर भिड़ गईं।प्रार्थना देवी दूसरी आशा रंभा देवी पर अपने मरीज को फुसला कर अल्ट्रासाउंड कराने का आरोप लगा रही थी,और रुपए मांग रही थी।जबकि,रंभा मरीज को रिश्तेदार बता रही थी। बता दे कि रक्सौल में कई आशा कार्यकर्ता दिन भर अनुमंडल अस्पताल में जमी रहती हैं।जिनका काम मरीजों को बरगला कर निजी जांच घर,अल्ट्रासाउंड,एक्सरे और नर्सिंग होम,अस्पताल में ले जाना है,जिसका मकसद कमीशन वसूली है।साथ ही वे बाजार से हजारों रुपए का दवा भी खरीद कराती हैं।
पूछने पर अस्पताल उपाधीक्षक राजीव रंजन कुमार ने बताया की मामले की जांच की जायेगी उन्होंने कहा कि बेवजह आशा अस्पताल में देखी जाती हैं,वहीं,मरीजों को कमीशन के लालच में निजी अस्पताल,जांच केंद्र में डिलिवरी,सिजेरियन,ऑल्ट्रसाउंड ,जांच आदि के लिए ले जाती हैं,जिनको चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है।