रक्सौल-छौड़ादानों नहर सड़क का टेंडर 10 अक्टूबर को होगा ओपेन,39 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग करेगी निर्माण
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के सूर्यमन्दिर व आदापुर के ऐतिहासिक पोखरा को धरोहर के रूप में संरक्षित व संवर्धित करने के साथ ही पर्यटकीय स्थल बनाने की पहल शुरू हो गई है।
इसकी पुष्टि बिहार सरकार के पर्यटन उद्योग समिति के सभापति व भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ0 अजय कुमार सिंह ने करते हुए कहा है कि शीघ्र ही इस योजना को धरातलीय रूप मिलेगा।आदापुर पोखरा के सौंदर्यीकरण व विकास के लिए 95 लाख रुपये की लागत से योजना की स्वीकृति के साथ ही शीघ्र ही कार्य शुरू कराने की पहल जारी है।
वहीं,रक्सौल की पहचान सूर्य मंदिर के सौंदर्यीकरण व विकास के लिए रक्सौल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है।इसके बाद इस योजना पर कार्य शुरू होगा।
विधायक प्रतिनिधि प्रो0 अवधेश कुमार सिंह ने इस बाबत बताया कि रक्सौल के धरोहर को संरक्षित कर उसे पर्यटकीय स्थल बनाने के लिए पिछले वर्ष विभागीय सर्वे भी किया गया था।इसके बाद बिहार सरकार के पर्यटन उद्योग समिति के सभापति व विधायक डॉ0 अजय कुमार सिंह की पहल से आदापुर पोखरा व सूर्य मंदिर के सौंदर्यीकरण व विकास की पहल शुरू हो गई है।जो शीघ्र ही कार्यान्वित होगी।
उन्होंने बताया कि छौड़ादानों-रक्सौल जीबीसी केनाल ( घोड़ासहन नहर )सड़क का टेंडर 10 अक्टूबर को ओपेन होगा।उसके बाद कार्य की शुरुवात होगी।उन्होंने बताया कि पिछला टेंडर सिंगल टेंडर गिरने से रद्द हो गया था।अब यह टेंडर कार्य अंतिम चरण में है।पहले टेंडर में इसकी लागत निर्धारण 43 करोड रुपये थी।विभाग द्वारा अब 39 करोड़ की लागत से टेंडर जारी किया गया है। यह सड़क पथ निर्माण विभाग द्वारा निर्मित होगी।