Sunday, November 24

भाजपा के खिलाफ पोल खोल अभियान,मशाल जुलूस निकाल कर जद यू नेताओं ने जाति आधारित जनगणना के विरोध पर मोदी सरकार को चेताया !

रक्सौल (vor desk)।शनिवार को बीजेपी के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पोल खोल अभियान का श्री गणेश हुआ। रक्सौल अनुमंडल मुख्यालय में जद यू के नेतागणों के द्वारा पोल खोल अभियान में शामिल होकर मशाल जुलूस निकाल गया और केंद्र सरकार विरूद्ध में जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया गया।चेताया गया की जाती आधारित जन गणना का विरोध केंद्र के मोदी सरकार को महंगा पड़ेगा।

इस दौरान नीतीश कुमार जिन्दाबाद के नारे लगाए गए ।वही केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए बिहार में नीतीश कुमार के द्वारा जाति जनगणना के विरुद्ध में साजिश के तहत रूकवाने के बिषय को लेकर मोदी, अमित साह मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।वही दुसरी तरफ देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी ,अन्य मुद्दों को लेकर जदयू के बैनर तले हाथों में मशाल जुलूस लेकर कोईरिया टोला के डा भीम राव अंबेडकर चौक से निकल कर रक्सौल मुख्य पथ,रेलवे स्टेशन रोड समेत अन्य मार्गों में पदयात्रा कर विरोध जताया। रक्सौल विधान सभा प्रभारी एवं लोक सभा के पूर्व प्रत्याशी डा बृजेश कुशवाहा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस दौरान जदयू के वरीय नेता सह पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद ने बताया कि आज का यह मशाल जुलूस पोल खोल अभियान में भाजपा की पार्टी केंद्र में अपनी सरकार बना कर जनविरोधी नीतियों का फैलाव जिस तरह कर रही है उससे जनता काफी त्रस्त है।ऐसी सरकार कभी जनता का भला नहीं कर सकती। वही जदयू के प्रदेश महा सचिव कपिल देव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल ने बताया की आज के इस दौर में युवाओ को रोजगार नहीं मिल रहा।वही युवा रोड पर आ चुका है। वही जदयू के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव पूर्णिमा भारती ने कहा कि भाजपा हमेशा दलित , पिछड़ों की लगातार हकमारी कर रही है।वहीं, जद यू नेता सह रक्सौल विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी नारायण पटेल ने कहा कि जिस तरह देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार अपना पांव लगातार पसारे जा रहे जिससे आमजन में रोष है।जनता बदलाव चाहती है।जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जन विरोधी नीतियों के खिलाफ रक्सौल में भाजपा के खिलाफ मसाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया है।ऐसे कार्यक्रम लगातार चलेंगे।

कार्यक्रम में जद यू जिला उपाध्यक्ष सुरेश कुमार ,जदयू शिक्षा में मीडिया प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह पटेल,युवा नेता सनी पटेल , जियाउल हक ,जिला सचिव रमेश पटेल, नगर पार्षद सह जिला सचिव मुकेश कुमार,जिला सचिव सह नगर पार्षद दीपक कुमार, नगर अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद, प्रदेश सचिव दिनेश प्रसाद, पूर्व प्रदेश सचिव भैरव प्रसाद,जिला सचिव इंद्रजीत पटेल, जिला उपाध्यक्ष अशोक शाह, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव महिला प्रकोष्ठ उषा श्रीवास्तव , महा सचिव सन्तोष श्रीवास्तव, तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष विकास पटेल ,जद यू नेता छोटे लाल चौरसिया, अनिरुद्ध कुमार ,संदीप प्रजापति इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!