रक्सौल ।(vor desk)।फर्जी लूट का स्क्रिप्ट तैयार कर सी एस पी संचालक द्वारा पुलिस केश कराना महंगा पड़ा।झूठ केश करने के आरोप में आरोपी पति पत्नी दोनो जेल की सलाखों में सजा काटेंगे।क्योंकि,रक्सौल पुलिस ने मामले की जांच में दूध का दूध पानी का पानी कर दिया है।
बता दे कि रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के हरनाही के रहने वाले सीएसपी संचालक को लूट का झूठा मुकदमा दर्ज कराना तब महंगा पड़ा,जब जांच में दम्पति द्वारा लूट का झूठा केस दर्ज कराने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया ।अपने प्रतिद्वन्दी दूसरे सीएसपी संचालक को फंसाने के नियत से दम्पति ने झुठा केस दर्ज कराया था।लेकिन दम्पति की चालाकी काम नहीं आई।
मिली जानकारी के अनुसार हरनाही के रहने वाले रामविनय शर्मा और उनकी पत्नी अंतिमा कुमारी कटगेनवा चौक पर बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी का संचालन करते हैं।जबकि उनको सीएसपी का लाइसेंस अंतिमा कुमारी के नाम पर हरनाही गांव के लिए मिला था। कटगेनवा गांव में उनके रिश्तेदार का सी एस पी चलता था,जो बंद हो गया था।जब उसी परिवार के अनमोल कुमार ने दूसरे बैंक का सीएसपी को खोल लिया,तो,यह बात दंपती को पची नहीं।उसके बाद दोनों सीएसपी संचालक के बीच तनाव रहने लगा।इसी बीच दोनों पति पत्नी ने अमोल को झूठा केस में फंसाने का षड्यंत्र रचा और रक्सौल थाना में सीएसपी का 2 लाख 12 हजार रुपया लूट लेने का मुकदमा दर्ज कराया।दर्ज मुकदमा में तीन लोगों को आरोपित करते हुए बताया गया कि पति पत्नी बाइक से मंगलवार के शाम में इलाज कराने जा रहे थे।उसी दौरान कनन्ना ढ़ाला के पास तीन अपराधियों ने चाकू और पिस्तौल के बल पर मारपीट करके रुपया लूट लिया।लूटपाट करने में एक अनमोल कुमार भी था,क्योंकि,छीना झपटी के बीच उसका चेहरा दिखा था। रक्सौल थानाध्यक्ष सह निरीक्षक नीरज कुमार ने खुद घटना की जब वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरु की।तो मामला झूठा निकला।उसके बाद पुलिस ने जब रामविनय शर्मा और उसकी पत्नी अंतिमा कुमारी से कड़ाई से पूछताछ की।तो दोनों ने षड्यंत्र रचे जाने का खुलासा किया।यहां तक कि दोनो ने इस कथित लूट की जानकारी अपने माता पिता को भी नही दी थी।घटना स्थल क्षेत्र के युवाओं और अन्य लोगों ने भी इस तरह के वाक्या से इंकार किया।तब पति पत्नी से अलग अलग पूछ ताछ में सूत्र मिले, जब सख्ती हुई तो सारी कहानी सामने आ गई।रामविनय शर्मा के ससुराल से 2 लाख 12 हजार रुपया बरामद कर लिया है।वहीं,इस केश के आई ओ सह पुलिस निरीक्षक के आवेदन पर दोनो के खिलाफ झूठा केस करने और जालसाजी के आरोप भादवि211/420समेत विभिन्न धाराओं में केश दर्ज कर करवाई शुरू कर दी गई है।
एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रक्सौल में लूट का एक झूठा मुकदमा दर्ज करने के आरोप में एक दम्पति को गिरफ्तार किया गया है।हरनाही गांव के रामविनय शर्मा और उनकी पत्नी ने सीएसपी का पैसा लूट लेने का आवेदन दिया था।जिसमें तीन लोगों को आरोपित किया गया था।इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए रक्सोल डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने जांच की।जांच में यह बात सामने आई कि पैसा का गबन करने के नियत से कटगेनवा चौक के सीएसपी संचालक अमोल कुमार को फंसाने के लिए झूठा मुकदमा किया गया है।सख्ती से पूछताछ के बाद वादी के ससुराल से कथित लूट का 2 लाख 12हजार रुपया बरामद कर लिया गया है और दोनो पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।