रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल में इस बार गणपति पूजा महोत्सव भव्य और विभिन्न कार्यक्रमो के बीच आयोजित होगा।इसकी तैयारी शुरू हो गई है।इसी बीच शहर के ओल्ड इंडियन ऑयल गेट के पास रेलवे स्टेशन रोड स्थित पूजा पंडाल में श्री मंगल मूर्ति गणेश पूजा समिति के सदस्यों का बैठक हुआ।जिसमे आगामी गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर गणेश पूजन महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया ।
बैठक के बाद सचिव कृष्णा कुमार पप्पू ने बताया कि 19सितम्बर को सुबह 7बजे पुजनोत्सव के अवसर पर विशाल कलश यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे 351कन्याएं भाग लेंगी।वहीं20सितम्बर को शाम 7बजे दीप यज्ञ का आयोजन होगा।इसी तरह 21सितम्बर के दोपहर 3 बजे छप्पन भोग चढ़ेगा,जबकि,शाम 7बजे से भंडारा होगा।जबकि,22सितम्बर को जागरण और रंगोली कार्यक्रम आयोजित होगा,जिसमे नेपाल के प्रसिद्ध कलाकार शिरकत करेंगे।अंतिम दिन23सितंबर को सुबह11बजे प्रतिमा विसर्जन संपन्न होगा।बताया कि कमिटी द्वारा पूर्व के वर्षों में भी लगातार पूजनोत्सव आयोजित किया जाता रहा।जो कोराेना काल की वजह से स्थगित था।
श्री मंगल मूर्ति गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष विजय गुप्ता,सचिव कृष्ण कुमार पप्पू एवं कोषाध्यक्ष संदीप चौधरी के नेतृत्व में शांति,सौहार्द,एवं उल्लास के साथ इस महोत्सव को मनाने का संकल्प लिया गया।बैठक में प्रमुख रूप से समाजसेवी रणजीत सिंह, सन्नी पटेल, लकी कुमार, संतोष गुप्ता, राजीव गुप्ता, अनुराग, विक्रम, उमाशंकर, रंजीत, प्रवीन, रामबाबू, राजेश, राजू इत्यादि उपस्थित रहे ।