रक्सौल।(vor desk)।काठमांडू से जनकपुर की ओर जा रही बस संख्या मधेस प्रदेश-03-001 बी 7994 बस चूरिया माई मंदिर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।तीव्र गति से आ बस सड़क से करीब100मीटर नीचे खाई में जा गिरी।मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई,जबकि4लोगों की मौत अस्पताल में हुई।मरने वालों में 6तीर्थ यात्री हैं,जो भारत के राजस्थान के हैं।वे पशुपति नाथ दर्शन के बाद जानकी मंदिर में दर्शन को जा रहे थे।इस दुर्घटना में एक नेपाली नागरिक की भी मौत हो गई है।वहीं,19यात्री घायल हुए हैं।
बारा जिला स्थित क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय सिमरा के पुलिस उपाधीक्षक डीएसपी प्रदीप बहादुर छेत्री ने बताया कि बीती रात्रि करीब 1बजे हुई दुर्घटना चूरिया माई मंदिर के पास बारा जिला के जीतपुर उप महानगर पालिका वार्ड 22 से लगे नदी क्षेत्र में हुई।मरने वाली चार महिलाओं और तीन पुरुषों में से छह भारतीय नागरिक हैं और एक नेपाली है।
ड्राइवर समेत 27 यात्रियों को ले जा रही बस चुरियामाई मंदिर से 100 मीटर दक्षिण में नदी में गिर गई। हादसे में 19 लोग घायल हो गए।डीएसपी छेत्री ने बताया कि उनका इलाज चुरेहिल अस्पताल और हेटौंडा अस्पताल में किया जा रहा है।
मृतक राजस्थान निवासी राजेंद्र चतुर्वेदी,बहादुर सिंह, स्तयवति,श्री कांत चतुर्वेदी,बैजन्ती देवी,मीरा देवी समेत नेपाल के महोतरी निवासी विजय लाल पड़ित का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।सभी 40वर्ष 70वर्ष की उम्र के हैं।
घायल लोगों में भारत राजस्थान में घनश्याम चतुर्वेदी(48), माया देवी(53), अनिल कुमार(35), तारा वती चतुर्वेदी(50), क्रितिका चतुर्वेदी(9वर्ष), श्याम लाल माली(48), हरवारी माली(47), व चौथी देवी(70), सुरेश चन्द्र चक्रवती(72), धरम सिंह(73), व ईन्दु धाकद(60), गर्विदा चतुर्वेदी(16 वर्ष), राम कुमार चतुर्वेदी(54), राम प्रसाद(73) , महोत्तरी लोहारपट्टि वार्ड 5 निवासी जसवेन्द्र पासवान(26) धनुषाको जनकपुरधाम निवासी घुरन मण्डल(41), महोत्तरी जलेश्वर नगरपालिका निवासी बिहारी मुखिया(43)शामिल हैं।जिनका इलाज जारी है।
उन्होंने बताया कि तीन सदस्यीय चालक दल घटना के बाद फरार हो गया,जिन्हे धनुषा जिला से पकड़ा गया है।मामले की जांच की जा रही है।