रक्सौल।(vor desk)।आंध्र प्रदेश के अनंतपुर कादरी जिले में हुए हादसे से पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा प्रखंड के एक श्रमिक की मृत्यु उपरांत श्रम संसाधन विभाग द्वारा यथाशीघ्र कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर उक्त श्रमिक के निकटतम आश्रित को अनुदान राशि प्रदान की गई।
मिली जानकारी के मुताबिक,श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना-2008 के अंतर्गत अनुदान की राशि रुपए दो लाख दिलाने हेतु शनिवार को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा स्वीकृति आदेश पर हस्ताक्षर किया गया और श्रम संसाधन विभाग के पदाधिकारी द्वारा उक्त स्वीकृत आदेश की प्रति को स्वर्गीय होरिल यादव की पत्नी आरती कुमारी को सौंपा गया। ताकि मृत्य श्रमिक के परिवार वाले असहाय महसूस न करें। साथ ही बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना-2008 के अंतर्गत किसी भी प्रवासी श्रमिकों की मृत्यु, पूर्ण स्थायी अपंगता एवं स्थायी आंशिकअपंगता की स्थिति में इस योजना अंतर्गत अच्छादित किया जाता है। श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश द्वारा बताया गया कि किसी भी परिस्थिति में श्रमिकों के हितार्थ के लिए श्रम संसाधन विभाग हमेशा कटिबद्ध है! श्रम अधीक्षक द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि पूर्वी चंपारण जिले के ऐसे संवेदक हैं जो बिना अनुज्ञप्ति धारण किए हैं श्रमिकों के बिहार राज्य से अन्य राज्यों में ले जाया जा रहा है, जिसकी जांच पड़ताल की प्रक्रिया चालू कर दी गई है जो भी संवेदक अगर पकड़े जाते हैं तो श्रम संसाधन विभाग की संगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।