बिहार के दो गांव के आजादी में योगदान और विकसित हो कर विकास प्रतिक बनने का शोर्ट विडियो दिखाया गया
रक्सौल।(vor desk)।आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के तहत नेपाल के वीरगंज स्थित भारतीय महा वाणिज्य दूतावास के द्वारा दूतावास परिसर में’ मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुवात भारतीय महा वाणिज्य दूत नितेश कुमार ने राष्ट्रीय झंडा फहराने और राष्ट्रीय गान गा कर हुई।इस मौके पर पंच प्रण प्रतिज्ञा कराई गई।
कार्यक्रम में एक ओर जहां मिट्टी की खुशबू ,मिट्टी की याद में भारतीय ग्रामीण परिवेश और यादों से जुड़े बिहार के धरनाई और गोपालगंज के फतेहपुर एवं समेत यूपी के नंदी ग्राम से जुड़ा शॉर्ट विडियो प्रदर्शित किया गया, जिसका आजादी में योदान रहा और क्रमिक तौर पर विकसित हो कर देश में विकास का प्रतिक बना।
वहीं,दूसरी ओर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े चंपारण के 8नायकों के जीवनी और योगदान को बताया गया,साथ ही उन अनाम योद्धाओं को याद किया गया,श्रद्धांजलि दी गई।जिसमे प्रजापति मिश्र(रानी गांव),राम प्यारी(जिहुली),कमल नाथ तिवारी,शेख गुलाब,बतख मियां,गुलाब चंद गुप्ता(गुलाली सोनार),रामर्शी देव उर्फ ऋषि जी,विपिन बिहारी वर्मा जैसे सपूत और स्वतंत्रता सेनानी शामिल थे।महा वाणिज्य दूतावास के वाणिज्य दूत शशि भूषण कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम भारतीय आजादी के नायकों को सम्मान देने और उनकी स्मृति में आयोजित किया गया।
साहसी महिला और पुरुष को सम्मान देने और प्रोत्साहित करने के साथ ही सह नागरिकों में देश भक्ति की भावना जगाने ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हैं।कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्ग के भारतीय डाय स्पोरा (नेपाल में रहने वाले अप्रवासी भारतीय समेत 30लोगों मौजूद रहे, जिसमे दुतवास के अधिकारी ,कर्मी शामिल थे।