रक्सौल /मोतिहारी।(vor desk)।पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल अनुमंडल अंतर्गत महुआवा थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात्रि में हुई व्यवसायी रोहित की हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।इस हत्याकांड में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।जिससे पूछताछ की जा रही है।घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने शुक्रवार को ग्रामीणों के साथ मिलकर लखौरा थाना क्षेत्र के नारायण चौक पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया।लगभग छह घंटे बाद आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म करवाने में पुलिस को सफलता मिली।
एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि महुआवा थाना क्षेत्र में व्यवसायी हत्याकांड में रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है।गठित टीम ने एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है।जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।अब तक हुए अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि व्यवसायी की हत्या प्रेम प्रसंग के विवाद में हुआ है।हालांकि,अनुसंधान अभी जारी है।
बता दें कि बीती रात महुआवा थाना क्षेत्र में महुआवा मिडिल स्कूल के पास अपराधियों ने बाइक सवार रोहित कुमार और टेम्पू ड्राइवर ललन राय को गोली मार दी।रोहित को सीने में दो गोली लगी।जबकि ललन के हाथ में गोली लगी।दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जहां चिकित्सकों में रोहित को मृत घोषित कर दिया।वहीं ललन का इलाज चल रहा है।मृतक रोहित कुमार लखौरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले थे।रोहित महुआवा बॉर्डर के पास आलू प्याज का व्यवसाय करते थे।पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है।इसी घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर लगभग छह घंटे तक रोड जाम किया था।