रक्सौल।(vor desk)।भारत नेपाल द्विपक्षीय व्यापार प्रवद्धन के मद्देनजर सहज परिवहन ,स्थानीय व्यापारिक मसलों के निराकरण,विभागीय समन्वयन और सुविधा आदि के मसले पर वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के सभा कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल ने किया।बैठक में रक्सौल-वीरगंज के बीच मालवाहक ट्रकों के बेहतर यातायात प्रबंधन सहित विभागीय व तकनीकी समस्याओं को ले कर गहन चर्चा परिचर्चा हुई।वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के प्रतिनिधियों ने मांग किया कि रक्सौल और वीरगंज कस्टम का ऑफिस वर्किंग समय सुबह के 8बजे से रात्रि 11बजे तक किया जाए,ताकि,आयात निर्यात के वस्तुओं को ले कर आने जाने वाले मालवाहक ट्रक, कनटेनर को दिक्कत ना हो और उन्हें बेवजह डिटेन करने की जगह फास्ट क्लीयरिंग की सुविधा दी जाए।इसके साथ ही खाली मालवाहको को सुबह पांच बजे रिटर्न होने की सुविधा दी जाए।जो कि रक्सौल कस्टम के सुबह 6 बजे से खुलने से बाधित होता है।इस दौरान मांग किया गया कि आईसीपी के पार्किंग में मालवाहकों से वाहनों के हिसाब से कम से कम चार सौ रुपए लिए जाते हैं,इस पर जीएसटी भी लिया जाता है।जिस पर विचार करने की जरूरत है,क्योंकि,यह सेवा का मामला है।जीएसटी नहीं लिया जाना चाहिए।खाली वाहनों से भी पार्किंग नहीं लिया जाना चाहिए।इस दौरान विगत एक माह पूर्व भारत से नेपाल के वीरगंज ड्राई पोर्ट पर पहुंचे 3हजार 650 टन कोल डस्ट लदे रेल रैक के मामले के समाधान का आग्रह किया गया ,जिस पर इनवॉइस की जगह बुक भैल्यु पर नेपाल कस्टम द्वारा टैक्स लगा कर ट्रेडर्स को बेवजह परेशान किया जा रहा है,जबकि,इंडस्ट्री के नाम पर रिलीफ दिया जा रहा है,जबकि,ट्रेडर्स भी इंडस्ट्रीज के लिए ही काम करते हैं।जिस पर अधिकारियो ने सकरात्मक पहल का आश्वासन दिया।बैठक में प्रमुख रूप से वीरगंज भंसार कार्यालय के प्रमुख भंसार प्रशासक डिल्ली राम पन्थी, वीरगंज ड्राई पोर्ट के कस्टम प्रमुख डा. राम मैनाली,वीरगंज भंसार के प्रमुख भंसार अधिकृत धन बहादुर बडुवाल,भारतीय महा वाणिज्य दुतावास के वाणिज्यदुत सतिश पट्टा पट्टू, ल्याण्ड कस्टम रक्सौल के प्रमुख रामानन्द सिंहा, वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के निवर्तमान अध्यक्ष डा.सुबोधकुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज कुमार दास,माधव लाल राज पाल, महासचिव आशिष लाठ, सचिव सुशान्त चाचान ,प्रेमचन्द्र गोयल, सह- कोषाध्यक्ष अनोज रुंगटा, सचिव नरेश टिवडेवाल, टिआरएस हिमाल्यन के टर्मिनल हेड गणेश घिमिरे समेत वीरगंज और रक्सौल के कस्टम,आईसीपी,वीरगंज ड्राई पोर्ट,आर्म्ड पुलिस फोर्स के अधिकारीगण मौजूद रहे।(रिर्पोट:पीके गुप्ता)