Sunday, November 24

नदी में डूबे युवक का शव बरामद,परिजनो को अनुग्रह अनुदान राशि दिलाने की प्रक्रिया शुरू

मृतक के परिजन

रक्सौल।(vor desk)।सरिसवा नदी की तेज धारा में डूबने के बाद गायब हो गए किशोर राउत के शव को बरामद कर लिया गया है।विभागीय सूत्रों के मुताबिक,गुरुवार की सुबह शंकराचार्य गेट के समीप प्रेम नगर गांव से लगे नदी किनारे  एक अज्ञात शव देख ग्रामीणों ने हो हल्ला किया तथा इसकी सूचना पुलिस को दी।जिसके बाद सीओ विजय कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस प्रशासन के साथ की टीम ने शव को बरामद किया ।नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स की टीम भी पहुंची थी।

बताते हैं कि बरामद शव बुरी तरह सड़ गया था,जिससे काफी बदबू आ रही थी।इस बीच,परिजनो में रोना चीखना शुरू हो गया,क्योंकि, बरामद शव  की शिनाख्त रक्सौल के वार्ड 4सुंदरपुर के लिटिल फ्लावर हॉस्पिटल  क्षेत्र निवासी लक्ष्मण राउत के पुत्र किशोर राउत(35) के रूप में हुई।बता दे कि सोमवार की शाम  किशोर समेत रक्सौल वार्ड 4के लक्ष्मण चौधरी रमाकांत चौधरी नेपाल के वीरगंज गए थे। वापस लौटने के क्रम में किशोर नदी की तेज धार में बह गया।जबकि,दोनो सुरक्षित लौट आए।इसके बाद प्रशासन की पहल पर जिला आपदा प्रबंधन विभाग सक्रिय हुआ और एस डी आर एफ की टीम ने खोज शुरू की,लेकिन,सफलता नहीं मिली।
इधर,शव बरामदगी की पुष्टि करते हुए सीओ विजय कुमार ने बताया कि शव बरामद कर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है।अग्रतर करवाईं की जा रही है।विभागीय प्रक्रिया व जांच के बाद उचित मुआवजा दी जाएगी।उन्होंने बताया कि प्रक्रिया के तहत मृतक के आश्रित को 4लाख रुपए सरकारी सहायता के तौर पर अनुग्रह अनुदान राशि मिलने का प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!