रक्सौल।(vor desk)।बारा जिला पुलिस ने चार भारतीय समेत सात लोगों को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।उक्त गांजा को पिक अप और एसकार्पियो से भारतीय सीमा की ओर ले जाया जा रहा था,इसी बीच गुप्त सूचना पर अभियान चला कर उक्त बरामदगी की गई।
इसकी पुष्टि करते हुए बारा जिला के एस पी होविंद्र बोगटी ने सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पुलिस अभियान में जीतपुर सिमरा वार्ड22 स्थित अमलेखंज जंगल से कुल 157किलो गांजा बरामद किया गया।
इस दौरान स्करर्पियो चालक मकवानपुर जिला के हेटौंडा निवासी रोशन नेगी, भिमफेदी निवासी मुकेश लामा, बारा जिला के जीतपुर सिमरा उपमहानगरपालिका-वार्ड 22 का बुद्ध पाख्रीन, भारत के बहराईन के अलि अहमद भाट, मोतिहारी के जमालुदिन खान, देव कुमार और जागिरदिन मिया को गिरफ्तार किया गया है।साथ ही तस्करी में प्रयुक्त भारतीय नम्बर प्लेट युक्त पिक अप भान, नेपाली नम्बर प्लेट का स्कार्पियो बरामद किया गया है।उन्होंने बताया कि गांजा लोड कर ज्यों ही सीमा क्षेत्र की ओर बढ़े,डीएसपी प्रदीप क्षेत्री के नेतृत्व में सक्रिय पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया।मामले में अग्रतर करवाई की जा रही है।(रिपोर्ट:पीके गुप्ता)