Saturday, November 23

सीमा जागरण मंच ने किया रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन,बॉर्डर पर दिया एकता-अखंडता का संदेश!

रक्सौल।(vor desk)।देश के एकता अखंडता के सूत्रधार पूर्व उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सीमा जागरण मंच द्वारा ‘रन फ़ॉर यूनिटी ‘कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत सम्भावना संस्था के अध्यक्ष भरत गुप्त, लैंड पोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अंडर सेक्रेटरी सौरभ कुमार,एसएसबी के सीओ यूएस कोरंगा,एसएसबी के इंसपेक्टर अविनाश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया।उन्होंने आह्वान किया कि सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाने व उनके मार्ग पर चल कर उनके अधूरे सपनो को पूरा करने की जरूरत है।इस रन फ़ॉर यूनिटी का नेतृत्व सीमा जागरण मंच के स्टेट कोर्डिनेटर महेश अग्रवाल कर रहे थे।एकता व अखंडता व बंधुत्व के साथ सजग भारत की अवधारणा लिए निकली बाइक रैली करीब 15किलो मीटर की दूरी तय करते हुए आदापुर से सिकटा बॉर्डर तक के सीमाई ग्रामीण क्षेत्रो में पहुची।और वहां जागरूकता सन्देश दिया।इस मौके पर जगह जगह एसएसएसबी कैम्प व ग्रामीणों द्वारा स्वागत हुआ।इस दौरान नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ।तो,गायक मुन्ना सर्राफ ने देश भक्ति गीतों से शमा बांध दिया।जोश जगाया।बॉर्डर पर नेपाली सुरक्षाकर्मियों ने भी अभिवादन किया।इस मौके पर नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए मंच के स्टेट कोर्डिनेटर महेश अग्रवाल ने कहा कि सुरक्षित सीमा से ही सबल भारत का निर्माण सम्भव है।बॉर्डर पर तार बाड़ नही लगा है।ऐसे में एसएसबी सीमा की रक्षा में मुस्तैद है ।ऐसे में सीमाई नागरिकों को भी दायित्व समझना होगा।देश की रक्षा करनी होगी।उन्होंने कहा कि देश के साथ पड़ोस से भी मजबूत रिश्ते की जरूरत है।भारत नेपाल की खुली सीमा पर तीसरे मुल्क की नजर है।वे नेपाल को अफगानिस्तान बनाना चाहते हैं।जो भारत के हित मे नही हो सकता।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता अखंडता के लिए हमे प्रण करना होगा।सक्रियता बढ़ानी होगी।तभी हमारा

देश मजबूत होगा। इस रैली में सीमा जागरण मंच व एबिभीपी के कार्यकर्ता समेत प्रबुद्धजन मौजूद थे।बता दे कि यह मंच एक गैर राजनीतिक सन्गठन है।जिसका उद्देश्य है कि दोनो देशो के सम्बंध और मैत्री मजबूत रहे।सीमा सुरक्षित रहे।कार्यक्रम के दौरान वंदे मातरम और भारत माता की जय के गगन भेदी नारे गूंजते रहे।बुधवार को प्रातः साढ़े सात बजे मुख्य पथ स्थित श्रीमान श्री मति चौक से यह यात्रा प्रारंभ हुई।तिरंगा ध्वज के साथ इस यात्रा में सैकड़ो बाइक शामिल थे।

रन फ़ॉर यूनिटी में मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार गुप्ता उर्फ सुरेश बाबा,आईसीपी के सहायक प्रबन्धक विशाल कुमार,एसएसबी के सीओ यूएस कोरंगा,विधायक प्रतिनिधि प्रो0 अवधेश कुमार सिंह,भाजपा नेता पन्नालाल प्रसाद, शिव पूजन प्रसाद,भैरव प्रसाद,ओम ठाकुर,भाजपा के किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह,नारायण प्रसाद,भाजपा नेत्री पूर्णिमा भारती,पूर्व प्रमुख सन्तोष कुमार उर्फ पप्पू,नीतेश कुमार सिंह,ओम प्रकाश मिश्रा,विकास कुमार शर्मा,विनोद सिंह,शिक्षक राजेश गुप्ता,अंकेश्वर सर्राफ,विक्रम पासवान, संजय यादव,प्रभु प्रसाद गुप्त,उमेश सिकरिया,राहुल कुमार गुप्ता,कमलेश कुमार, संतोष कुमार ,अमित उपाघ्याय ,अंकित कुमार, सूरज कुमार,आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!