Saturday, November 23

सघन मिशन इंद्र धनुष टीका करण5.0 का पहला चरण अब 11सितम्बर से,आयोजित हुई बीएलटीएफ की बैठक

रक्सौल(vor desk)।आशा कार्यकर्ताओ के हड़ताल की वजह से उत्पन्न तकनीकी समस्या को देखते हुए भारत सरकार द्वारा संचालित होने वाले सघन मिशन इंद्र धनुष 5.0 टीका करण कार्यक्रम की तिथि बढ़ा दी गई है।यह टीका करण कार्यक्रम 7अगस्त से तीन चरणों में शुरू होनी थी।लेकिन,अब एक माह बाद यह टीका करण 11सितम्बर 2023से शुरू होगा।यह जानकारी रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर राजीव रंजन कुमार ने मंगलवार को आयोजित बीएलटीएफ की बैठक में दी।यह बैठक क्षेत्र में टीका से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओ को शत प्रतिशत टीकाकरण कराने को ले कर आयोजित था।उन्होंने बैठक में सभी लोगों से बढ़ चढ़ कर टीकाकरण कराने की अपील करते हुए बताया कि अनुमंडल अस्पताल द्वारा 7अगस्त से 12अगस्त तक के प्रथम चरण के लिए जरूरी सभी तैयारी को पूर्ण कर लिया गया था।लेकिन,विभाग द्वारा मिशन इंद्र धनुष टीकाकरण की तिथि को बढ़ाते हुए प्रथम सत्र की तिथि 11से 16सितम्बर तक निर्धारित की गई है।वहीं,
दूसरे सत्र की तिथि 9से 14 अक्टूबर और तीसरे सत्र की तिथि
27 नंवबर से 2 दिसंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है।उन्होंने बताया कि इसको ले कर आवश्यक विभागीय तैयारी शुरू कर दी गई है,ताकि,12रोगों से बचाव के लिए छूटे और टिका से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओ का टीकाकरण कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल हो। उन्होंने बताया कि कोविड टिका करण की तर्ज पर सघन मिशन इंद्र धनुष टीकाकरण पूर्ण डिज्टलाइज होगा। युविन पोर्टल पर लाभुक के आईडी का प्रोफाइल को एक क्लिक में देश के किसी सरकारी हॉस्पिटल में चेक किया जा सकेगा।टीकाकरण के बाद सार्टिफिकेट भी डाउन लोड कर प्राप्त किया जा सकेगा।इसके साथ ही देश के किसी कोने में टिका भी लिया जा सकेगा।अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राजीव ने बैठक में उपस्थित समाजिक कार्यकर्ताओ और धर्म गुरुओं से अपील किया प्रचार प्रसार में मदद करें और कार्यक्रम की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।बैठक में मुख्य रूप से लौकरिया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के प्रभारी डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह,सीडीपीओ राखी कुमारी,नगर परिषद के जेई ई राजकुमार,भारत विकास परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी,स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह,
जन जागरण संस्थान के प्रभारी डॉ राज कुमार पांडे,लिटिल फ्लावर लेप्रोसी वेलफेयर सोसाइटी के सेक्रेटरी कृष्णा यादव,,मीडिया फॉर बॉर्डर हार्मोनी के सेक्रेटरी दीपक कुमार,अंबेडकर ज्ञान मंच के अध्यक्ष रवींद्र राम ,एंबेसी हनुमान मंदिर के पुजारी अजय उपाध्याय ,महिला पर्यवेक्षिका मारिया बेगम,मंजू कुमारी समेत स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार,
यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक जय प्रकाश कुमार,
आशा प्रबंधक सुमित सिन्हा,लोड चेन हैंडलर स्वीटी कुमार,राज नंदिनी सिंह आदि उपस्थित रहे।(रिपोर्ट:पीके गुप्ता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!