रक्सौल।(vor desk)। बिहार में अपराधियो का मनोबल इस कदर बढ़ चला है कि दिन दहाड़े लूट पाट की घटना को अंजाम दे कर आराम से निकल भागते हैं और पुलिस लकीर पिटती रहती है।ताजा मामला सीमावर्ती आदापुर प्रखंड के श्यामपुर बाजार का है , जहां,रविवार की सुबह करीब 10.15बजे एक ज्वेलरी व्यवसाई संतोष कुमार से अपराधियो ने फायरिंग करते हुए करोड़ो रुपए का ज्वेलरी लूट लिया।मिली जानकारी के मुताबिक,श्यामपुर बाजार के राधे कृष्ण मंदिर पोखरा के पास घटित हुई।सूत्रों ने बताया कि अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियो ने व्यवसाई का पीछा करते हुए फायरिंग शुरू कर दी और ज्वेलरी से भरा दो बैग ले कर फरार होने में कामयाब हो गए।इस दौरान तीन राउंड फायरिंग की गई,जिसमे संतोष बाल बाल बच गए।वे बाइक पर अपने स्टाफ राजा के साथ सवार थे और दो झोला में ज्वेलरी आदि रखे हुए थे और दुकान आ रहे थे।घर पोखरा के पास ही है।घर से 50मीटर की दूरी पर ही वारदात को अंजाम दिया गया।इस दौरान अपराधियो ने मुंह पर मास्क लगा रखा था और संतोष को बैग छीनने के क्रम में पिस्टल तान दिया और थप्पड़ भी मारी।भागते वक्त जब लोगों ने रोकने और पत्थर चलाने की कोशिश की तो भी तीन चार राऊंड फायरिंग की।
दावा किया गया है कि बैग में करोड़ो का सोना चांदी और ज्वेलरी था,जिसे लूटने के बाद अपराधी नेपाल की ओर भाग निकले।
बताया गया है कि गोपाल साह के पुत्र संतोष कुमार का श्यामपुर बाजार में अंकुश ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान संचालित है,जिससे प्रति दिन दुकान बन्द कर सोना चांदी और ज्वेलरी ले कर कारोबारी घर चले जाते हैं और सुबह फिर वापस दुकान आते हैं।
इसकी जानकारी अपराधियो को थी और इसी आधार पर लूट की प्लानिंग की गई थी।ऐसी आशंका है।संतोष घर से बाइक से ज्वेलरी ले कर जब आदापुर बाजार को निकले,इसी क्रम में यह लूट पाट हुई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद होने की सूचना है।
इस बाबत आदापुर थानाध्यक्ष डॉक्टर राजीव नयन प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।कितने की लूट हुई है,यह जांच के बाद ही खुलासा होगा।आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर करवाई की जायेगी।