Saturday, November 23

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय(नई दिल्ली) अंतर्गत सघन मिशन इंद्रधनुष के नेशनल ऑबजरवर एलेन नोबेल जॉन पहुंचे रक्सौल ,बैठक में तैयारी की हुई समीक्षा!

रक्सौल।(vor desk)। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय(नई दिल्ली) अंतर्गत सघन मिशन इंद्रधनुष के नेशनल ऑबजरवर एलेन नोबेल जॉन के नेतृत्व में एक टीम गुरुवार के दोपहर रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर मिशन इंद्र धनुष 5.0 की सफलता और टीकाकरण के डिजिटलाइज्ड करने के लिए युविन पोर्टल के रोल आउट को ले कर चल रही तैयारी का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने कोल्ड चेन स्टोर का गहन निरीक्षण किया।साथ ही सघन मिशन इंद्र धनुष कार्यक्रम के लिए जरूरी गर्भवती महिलाओ और छूटे तथा टीका से वंचित बच्चों के सर्वे ड्यू लिस्ट अपडेट की स्थिति,आर आई फीड बैक रजिस्टर, युवीन पोर्टल पर एएनएम द्वारा किए गए टैगिंग आदि,पोर्टल का यूजर पासवर्ड आवंटन आदि मामलों की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने बीएलटीएफ, कम्यूनिटी बेस्ड बैठक,प्रशासन एवं मीडिया सपोर्ट आदि के बारे में जानकारी भी जुटाई ।

वहीं, पूर्वी चंपारण के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी शरत चंद्र शर्मा,डब्लूएचओ के एसएमओ आनंद गौतम,यूनिसेफ के एस एम सी डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, यू एनडीपी के भीसीसीएम रूपेश कुमार मिश्रा,चाइ के चंदन कुमार सिंह,प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार जायसवाल,स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,बीसीएम सुमित सिन्हा आदि के साथ एक बैठक कर आगामी प्लान पर चर्चा की।कई आवश्यक निर्देश भी दिया।इसमें पार्टनर एजेंसीज से सहयोग लेने पर जोर दिया गया।वहीं,आगामी 30जुलाई को युविन पोर्टल पर बच्चों और गर्भवती महिलाओ के टीकाकरण के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन का लाइव एंट्री का ट्रायल करने की योजना पर चर्चा हुई।जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर शरत चंद्र शर्मा ने बताया कि इस मिशन के साथ ही टिका करण पूर्ण डिजिटलाइज्ड मोड में आ जायेगा,जिससे मोबाइल नंबर,आईडी और आधार कार्ड से देश के किसी सरकारी अस्पताल से टीका करण का डिटेल प्राप्त कर छूटे और वंचित बच्चों,गर्भ वती महिलाओ को ससमय टिका दिया जा सकेगा।इसके लिए लाभुक को मोबाइल पर समय पूर्व एलर्ट भी किया जाएगा और टिका लेने का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।
बैठक में प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार जायसवाल ने बताया कि इस मिशन के तहत पीलिया,पोलियो,टेटनस,काली खांसी,खसरा,रूबैला आदि 13रोगों से बचाव के लिए टीका कारण होता है।जिसके लिए रक्सौल प्रखंड में 7से 12अगस्त,11से16सितंबर और 9से14अक्तूबर को तीन सत्र में टीका करण किया जायेगा।उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं के हड़ताल के कारण सर्वे ड्यू लिस्ट अपडेट प्रभावित हो रहा है।ऐसे में
सघन मिशन इंद्र धनुष को सफल बनाने के लिए वैकल्पिक उपाय पर फोकस है।(रिपोर्ट/पीके गुप्ता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!