-हजारों कार्यकर्ता लगा रहे थे नारा-‘रक्सौल विधानसभा का नेता कैसा हो-भुवन भाई जैसा हो!’
-रोड शो में जिलाध्यक्ष भुवन पटेल,पूर्व मंत्री वीरेंद्र कुशवाहा व जद यू राज्य परिषद सदस्य रामपुकार सिन्हा ने किया लोगो का अभिवादन
रक्सौल।(vor desk )। पूर्वी चंपारण जनता दल यू के जिलाध्यक्ष पद पर दुबारा आरूढ़ हुए कपिल देव प्रसाद उर्फ़ भुवन पटेल का रक्सौल में भव्य अभिनन्दन हुआ।दूसरी बार जिलाध्यक्ष बनने के बाद वे जब रविवार को पहली बार रक्सौल पहुचे,तो,उन्हें फूल माला से लाद दिया गया।गगन भेदी नारे लगाए गए।सड़को पर पूर्वी चंपारण जनता दल यू अध्यक्ष जिंदाबाद,रक्सौल विधान सभा क्षेत्र का नेता कैसा हो-भुवन भाई जैसा हो..का नारा गूंज रहा था।रक्सौल-रामगढ़वा सड़क खण्ड के रघुनाथ पुर में उनका जम कर स्वागत हुआ।इस अवसर पर भव्य रोड शो का आयोजन भी हुआ। जनता दल यू के बैनर लगे रथ पर सवार जिलाध्यक्ष भुवन पटेल के साथ जनता दल यू नव मनोनीत राज्य परिषद सदस्य व ढाका विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी राम पुकार सिन्हा ,पूर्व मंत्री वीरेंद्र कुशवाहा इस रोड शो में हाथ हिला कर आमजन व कार्यकर्ताओं का अभिवादन कर रहे थे। शुभकामनाएं ले रहे थे।इस रोड शो में जद यू प्रखंड अध्यक्ष डॉ0 सौरभ राव व नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार के नेतृत्व में हजारों की संख्या में जदयू कार्यकर्ताओं ने शिरकत किया।बाइक पर सवार जद यू कार्यकर्ता इस दौरान जोर शोर से मुख्य मंत्री व जद यू के पक्ष में नारे लगा रहे थे। यह रोड शो रघुनाथपुर से होते रक्सौल के मुख्यपथ पहुचा और फिर बैंक रोड से गुजरते हुए चिकनी होते हुए भेलाही बाजार में पहुच कर समाप्त हुआ।इस बीच जगह जगह उनका स्वागत व अगवानी हुई। भेलाही बाजार में जिलाध्यक्ष श्री पटेल का भव्य अभिनन्दन किया गया।इस मौके पर जिला अध्यक्ष कपिल देव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल ने कहा कि जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय महासचिव आर. सी.पी सिंह के द्वारा जो जिम्मेदारी पुनः हमे दी गई है वो पूरी निष्ठा पूर्वक निभाएंगे। तथा पूर्वी चम्पारण से 2020 में एनडीए के सभी सीटों पर
जीत हासिल करेगे।रक्सौल में आयोजित अभिनदंन कार्यक्रम व रोड शो में मुख्य रूप से जनता दल यू के रक्सौल प्रखण्ड अध्यक्ष डॉ सौरभ राव,नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार,जिला उपाध्यक्ष म0 एहतेशाम,नगर निकाय जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार,व्यवसायिक प्रकोष्ट नगर अध्यक्ष अशोक साह,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष असहाब आलम ,महिला प्रखण्ड अध्यक्ष पूनम देवी,वार्ड पार्षद व जद यू नेता पुरुषोत्तम कुमार समेत नवल किशोर साह,सीता पांडेय,रमेश सिंह ,शैलेश गुप्ता,युवा जीला महासचिव इंद्रजीत पटेल,अजय पटेल, रेवती पांडये,सौकत अली, चंदन पटेल,सेहल पटेल,पिंटू पटेल, चितरंजन शर्मा,अखिलेश शर्मा, विकास कुशवाहा,मदन साह,नागिन साह,बिलटू दास,राजकुमार सिंह,भोला पांडेय,लखन सिंह,आनंद कुशवाहा,वीर कुमार चौबे,विश्वनाथ दास, सुनील पटेल,वीरेंद्र प्रसाद सिंह,कमरुल हसन,नागिन्दर प्रसाद पटेल,धूप बैठा, अनिल कुमार पटेल,सुनील पटेल,अनुल अंसारी,दारा पटेल,पन्ना लाल राय, सूरज राव,श्यामनाथ साह,गौरव राव,अरुण सिंह,अनिल पटेल,श्याम पटेल,जावेद अंसारी,महिंदर साह,जयराम साह,मुकेश दास, चंचल राय,मुकेश कुमार,अजीत पांडये,चंदन कुमार,दीपक साह, अमोद कुमार,मिंटू गुप्ता,राजा राम सोनकर,प्रशांत कुमार, ऋषि चौरसिया, दीपक पटेल,निरंजन शर्मा,प्रमोद कुमार,बलिराम पासवान, मनोज कुमार,किशन कुमार, मोनू शर्मा, विक्की कुमार,मंटू गुप्ता आदि शामिल थे।