Saturday, November 23

सोना की तस्करी तेज, काठमांडू से वीरगंज आ रही यात्री बस से सोना के चैन के साथ एक गिरफ्तार!


रक्सौल।(vor desk)।नेपाल के रास्ते भारत में सोना की तस्करी तेज हो चली है।चीन समेत खाड़ी देशों से नेपाल पहुंचे सोना को तस्कर नेटवर्क भारत पहुंचा रहा हैं,जिसे नेपाल और भारत के कतिपय स्वर्ण कारोबारियों के साथ सफेदपोशों का संरक्षण है।इस तस्करी के कारण मोटे तौर पर भारतीय रुपया हुंडी के जरिए नेपाल पहुंच रहा है,जिस कारण काले धन की बहुतायत की वजह से नेपाल में कथित तौर पर भारतीय रूपये का अघोषित अवमूल्यन हो चला है।

इस बीच, बड़े पैमाने पर हो रही सोना की तस्करी की सूचना पर नेपाल पुलिस सक्रिय हो गई है।गुप्त सूचना पर चलाए गए जांच अभियान के क्रम में नेपाल पुलिस ने रातो माटी चेक पोस्ट एरिया में एक बस से तस्करी के सोना से बने आभूषण की खेप बरामद की है।मकवानपुर पुलिस टीम ने काठमांडू से वीरगंज आ रही एक नेपाली नंबर के बस से बारा जिला के जीतपुर सिमरा उप महानगर पालिका वार्ड7 निवासी संतोष साह सोनार को संदिग्ध स्थिति में नियंत्रण में ले कर जांच की,जिसमे 175ग्राम 03मिली ग्राम का सोने का तीन चैन   बरामद हुआ।इसकी पुष्टि मकवानपुर के एसपी वामदेव गौतम ने करते हुए बताया कि बरामद सोना की कीमत 16लाख 68हजार666रुपए नेपाली मुद्रा आंका गया है।जिसे अग्रतर करवाईं हेतु बारा जिला के पथलैया स्थित राजस्व अनुसंधान कार्यालय को सौप दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी काठमांडू से वीरगंज जा रहे एक यात्री बस से पिछले 14 जून को वीरगंज वार्ड 16निवासी किशन साह को 561.30ग्राम सोना के बिस्किट और चैन के साथ पकड़ा गया था।


बता दे कि विगत दिनों नेपाल के कालीदह बॉर्डर से भारतीय क्षेत्र की ओर जा रहे एक नेपाली नंबर के कार से नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने दो करोड़ रुपए मूल्य के 1किलो 865.3ग्राम सोना के साथ दांग निवासी हुमानंद गिरी को गिरफ्तार किया गया था।जिसके बयान के आधार पर बुटवल के दो स्वर्ण व्यवसाई की संलिप्तता पाई गई,जिसके बाद बाला जी और लक्ष्मी पति सोना चांदी प्रतिष्ठान नामक दुकान को सील कर जांच शुरू कर दी गई है।नेपाल कस्टम के प्रवक्ता युवराज भट्टराई के मुताबिक,  सोना तस्करी के नेटवर्क की गहन जांच पडताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!