चितवन से वीरगंज आ रही थी भारतीय ट्रक और एस कार्पियों
रक्सौल।(vor desk)।नेपाल के पूर्व पश्चिम राज मार्ग अंतर्गत रातों माटी चेक पोस्ट पर जांच के क्रम में नेपाल पुलिस ने 1किवंटल 90किलो गांजा के साथ 12लोगों को गिरफ्तार किया है।इसमें भारतीय ट्रक संख्या डी एल 1जीसी 3035 से 14पैकेट में रखे गए 143किलो गांजा समेत चालक को गिरफ्तार किया गया है।पकड़े गए चालक की पहचान नई दिल्ली के रोहिणी,राजापुर कौलनी, नाजहर विलेज निवासी लाल बहादुर सहनी( 65 ) के रूप में हुई।इसके बयान पर एक भारतीय नंबर प्लेट संख्या डी एल 12सीए 0578 को नियंत्रण में लिया गया।साथ ही चालक वीरगंज निवासी संतोष गुप्ता,समेत बारा जिला के विश्रामपुर निवासी सूरज साह,गौतम साह,परसा के छीपहर माई गांव पालिका निवासी मोहम्मद नौशाद हुसैन ,रमेश यादव को पकड़ा गया।
आरोप है कि ये ट्रक पर लदे गांजा की उक्त खेप को एस्कार्पियो से ले कर भारतीय सीमा में ले जाने को पहुंचे थे।इस दौरान ये चितवन से वीरगंज की ओर आ रहे उक्त ट्रक की निगरानी में थे,ताकि,सुरक्षित जगह गांजा को एस्कारपियो में लाद सकें।इधर,एक नेपाली नंबर के कार से 47किलो गांजा के साथ चार लोगों को पकड़ा गया।
इसमें चालक वीरगंज निवासी कन्हैया लाल महतो, कार में सवार वीरगंज निवासी हुसैनमा खातून,पूजा मंडल ,विनय चौधरी शामिल हैं।इस कार की एस्कार्टिंग करने के आरोप में वीरगंज के विनोद मंडल और विनोद पासवान को भी बाइक समेत पकड़ा गया है।