रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल रामगढवा रेल खंड अंतर्गत रेलवे गुमटी संख्या 16सी पर तैनात गेट मैन की अचानक हुई मौत से सनसनी है।
मिली जानकारी के मुताबिक,प्रखण्ड क्षेत्र के कनना डूमरीया स्थित रेलवे गेट नंबर 16सी पर कार्यरत गेट मैन संजय कुमार प्रसाद की मौत हो गई है। इसकी जानकारी प्रात:6:बजे तब हुई जब रेलवे ट्रेक यानी रक्सौल से रामगढवा की ओर ट्रैक को जांचने के लिए टीम पहुंची ,तो गेट पर बना रूम बंद पाया गया। उसके बाद दो तीन बार संजय संजय कर के पुकारा गया, बावजूद गेट नहीं खुला। तब काॅल लगाया गया, उसके बाद भी फुल रिंग होने के बाद काॅल रिसीव नहीं हुआ हालांकि रिंगटोन की आवाज सुनाई दे रहा था। इसके बाद रूम की खीड़की से देखा गया, जिसके बाद संजय सोय हुए अवस्था में दिखाई दे रहे थे। तब रूम खोल करीब गया तभी पाया कि उनकी मौत हो चूकी है। उसके बाद आरपीएफ व जीआरपी को सूचना दिया तभी जीआरपी द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन व पुलिस प्रशासन की टीम पुरे दलबल के साथ घटना स्थल पहुंची और शव को नियंत्रण में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मामले की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी गई है।
यहां बता दे की संजय कुमार रामगढ़वा प्रखंड के मुरला गांव के निवासी वाले हैं।मृतक की पत्नी पूनम देवी ने रोते हुए बताया की उसे तीन पुत्री और दो पुत्र है जो अभी बहुत छोटे है। उसका लालनपालन कौन करेगा ?ये काफी दिनों से रेल फाटक संख्या 16c पर गेट मैन के रूप में कार्यरत थे ।