Saturday, September 28

वीरगंज बॉर्डर पर दोस्ती का हाथ दे रहा नेपाल भारत के अटूट मैत्री का संदेश


रक्सौल।(vor desk)।ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे..!वीरगंज स्थित महा नगर पालिका ने नेपाल गेट यानी शंकराचार्य गेट के आगे इस संदेश को देते हुए अटूट दोस्ती के हाथ का प्रतीक चिन्ह लगाया है,जिस पर भारत और नेपाल का झंडा भी लगा है।यह दोस्ती का हाथ काफी चर्चा में है और सीमा क्षेत्र के लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं और सराहना भी कर रहे हैं।वीरगंज महा नगर पालिका के मेयर राजेश मान सिंह ने बताया की नेपाल भारत के बीच मैत्री और सौहार्दपूर्ण संबंध है।इसी संदेश को देने के लिए दोस्ती का हाथ स्थापित किया गया है।ताकि,नेपाल और भारत के लोग सीमा क्षेत्र से गुजरते वक्त इसे देखे और इससे प्रेरित हो।उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि पर्यटन प्रवर्द्धन योजना के तहत मैत्री पुल से ले कर शंकराचार्य गेट तक सौंदर्यीकरण किया जाए और  इसे आकर्षक और दर्शनीय बनाया जाए,ताकि,दोनो देशों के अलावें विदेशी पर्यटक भी इस खुली सीमा को देख कर प्रेरणा लें और दुनियां में दोस्ती का संदेश जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!