आदापुर।(vor desk)।आदापुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा गांव के सरेह में हाई टेंशन तार के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर पोखरिया गांव निवासी राजकुमार साह 30 वर्ष के रूप में हुई है।जो राजकुमार मिस्त्री के रूप में जाना जाता था और विद्युत विभाग से जुड़ा था।
बताते हैं कि विद्युत में आई तकनीकी खराबी के कारण गांव के पास ही मोबाइल टावर के करीब पोल पर चढ़ कर काम करते वक्त 11000वोल्ट के चपेट में आने से उक्त घटना हुई। पोल पर से वह गिर कर मरणासन्न हो गया।ग्रामीण सूत्रों ने बताया की शॉट डाउन लिया गया था,लेकिन, विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दिए जाने से हादसा हो गया।
ग्रामीण बताते हैं कि मृतक राजकुमार लाल बाबू मिस्त्री के साथ कोई दस सालो से विद्युत विभाग के लिए काम करता था।हालाकि,विद्युत विभाग मृतक को अपना कर्मचारी मानने से इंकार कर रहा है,जिससे क्षेत्र में काफी आक्रोश है।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।परिजन रो रो कर बेहाल हैं। मृतक के दरवाजे पर परिजनों को सांत्वना देने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है।
वहीं मृतक के पत्नी शोभा देवी समेत पांच छह वर्ष की दो बेटी अंजलि व स्वेता का रो रोकर बुरा हाल है।
इस बाबत स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने मांग किया है कि सरकार और विद्युत विभाग मृतक के आश्रितों को मुआवजा दे।