Saturday, November 23

रक्सौल में अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित,सांसद डॉ0संजय ने दिया शिकायतों के त्वरित निदान का निर्देश


रक्सौल।(vor desk)। गुरुवार को रक्सौल में अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक हुई।अनुमंडल पदाधिकारी के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में क्षेत्रीय सांसद डॉ संजय जायसवाल भी उपस्थित रहे।उन्होंने रक्सौल प्रशासन को निर्देश दिया कि जन समस्या को गंभीरता से लेते हुए समिति सदस्यो के शिकायत का समाधान करें।साथ ही कहा कि केंद्र सरकार की ओर से मिल रहे लाभ को लोगों तक पहुंचाए। बहुत ऐसी योजनाएं है जिनके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं। ऐसे लोगों को योजना के बारे में बताकर उन्हें लाभान्वित करें।

इस बैठक में जन वितरण प्रणाली में अनियमितता राशन कार्ड बनाने,नापतौल विभाग का लाइसेंस और रिनिवल समस्या ,बाल बिकास परियोजना में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा।

बैठक की शुरुआत सभी सदस्यों के परिचय आदान प्रदान से हुआ।उपरांत, अनुमंडल पदाधिकारी रविकांत सिन्हा ने पूरे अनुमंडल में राशनकार्ड धारी और मेंबर का डाटा प्रस्तुत करते हुए सांसद को बताया कि रक्सौल में राशनकार्ड धारी 25 हजार 955 है। जिसमें कुल मेंबर 1लाख 26 हजार 711 है।अंत्योदय कार्डधारी 4444है।जिसके मेंबर 18614 है। कुल मेंबर 1लाख 45 हजार 325, रामगढ़वा में राशन कार्ड धारी 32179, जिसमे मेंबर 146461है, अंत्योदय कार्ड धारी 5101 है जिसके मेंबर21009 है। कुल मेंबर 1लाख 67 हजार 470 है।आदापुर में राशन कार्ड धारी 32077, मेंबर 151088है।अंत्योदय कार्डधारी 5196 और मेंबर 22928 है।कुल मेंबर174016 है।छौड़ादनो में राशन कार्ड धारी 27920 और मेंबर 137952है। अंत्योदय कार्डधारी 46059 और मेंबर 22099 है। कुल मेंबर की संख्या160051 है।जबकि केवल रक्सौल नगर पालिका क्षेत्र में कार्ड धारी की संख्या 6503 है,मेंबर की संख्या 27607 है।अंत्योदय कार्ड धारी की संख्या 657है।मेंबर 2421 है कुल मेंबर की संख्या 30028 है।

बैठक में उपस्थित समिति के सदस्य श्याम बिहारी तिवारी ने दुकानदारों द्वारा और डीलर द्वारा कम अनाज देने और उसकी जांच नापतौल विभाग के अधिकारी द्वारा नही करने पर आपत्ति जताया।बिहार के विधि मंत्री के सांसद प्रतिनिधि ध्रुव प्रसाद ने पूरा अनुमंडल में मृत डीलर के स्थान पर दूसरे डीलर की बहाली करने,आंगनबाड़ी सेविका का सेंटर का जांच करने की मांग किया।रक्सौल के सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर भगत ने नगर परिषद के वार्ड नंबर 20 सहित लगभग चार वार्डो में राशन काम देने की शिकायत की।जिसका एसडीएम श्री सिन्हा ने आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया की जांच कर त्वरित समाधान सुनस्चित करें। राशन कार्ड बनवाने में हो रही परेशानियों के बारे में सुनने के बाद एसडीएम श्री सिन्हा ने कहा कि अब राशनकार्ड लाभुकों को राशन कम नही मिले इसके लिए विभाग राशन वितरण सिस्टम को और दुरुस्त करने का काम कर रहा है। अब राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया अब आसान हो चुकी है।

बैठक में प्रखंड प्रमुख श्याम पटेल, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी भानूप्रकाश, रक्सौल रामगढ़वा के आपूर्ति पदाधिकारी रंजन कुमार,आदापुर के आपूर्ति पदाधिकारी बिक्रम कुमार, छौड़ादानों के आपूर्ति पदाधिकारी लाडली सहित समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!