Saturday, September 28

रक्सौल के लाल सन्नी ने आई आई टी परीक्षा में किया कमाल,पिता चलाते हैं पान की दुकान, बेटा बनेगा इंजिनियर

रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल के लाल सन्नी ने आईआईटी परीक्षा में सफलता हासिल किया है। सन्नी के पिता कृष्णा यादव छोटी सी पान की दुकान चलाते हैं,बेटा आईआईटी निकाल कर इंजिनियर बनेगा।

18 जून 2023 को प्रकाशित जेईई एडवांस के रिजल्ट में रक्सौल के सन्नी कुमार ने इस परीक्षा में ओबीसी रैंक 7698 हासिल कर अपना परचम लहराया है। सन्नी कुमार ने अपनी शुरुआती पढ़ाई रक्सौल के प्रतिष्ठित विद्यालय शांतिनिकेतन आदर्श विद्यालय (एसएवी)से पुरी की तथा उसके बाद अपनी 12 वीं की पढ़ाई नवोदय विद्यालय पिपरा कोठी मोतिहारी से करते हुए अपने विषय में नवोदय में भी टॉप रहे। अपने मेहनत के दम पर सन्नी कुमार ने सुपर थर्टी नोएडा में स्कॉलरशिप पाई तथा अपने अथक मेहनत के दम पर महज 8 से 9 महीने की तैयारी में पहले ही प्रयास में जेई मेंस क्लियर करने के बाद जेईई एडवांस भी उत्तीर्ण कर आईआईटी में दाखिले का मार्ग प्रशस्त कर लिया। सन्नी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा शिक्षकों को देते हुए कहा कि माता पिता के त्याग और धैर्य के साथ कुछ कर गुजरने को प्रेरणा व शिक्षकों के पथ पथप्रदर्शन से उसे अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अग्रसर होने का अवसर मिला।वही,अगर एक विद्यार्थी के जीवन में सही मार्गदर्शन हो तो कठिन से कठिन परीक्षा भी सफलतापूर्वक क्रैक की जा सकती है। उसके सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य साइमन रेक्स, प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह, सेक्रेट्री अशोक कुमार सिंह तथा शिक्षक नीतीश कुमार, विक्टर डेका, मनदीप कुमार ,अभिमन्यु कुमार सहित पूरा विद्यालय परिवार हर्षित है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!