Saturday, September 28

तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रवण के शिष्य मुनि आनंद कुमार और विकास कुमार का नेपाल पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

रक्सौल।(vor desk)। नेपाल के वीरगंज में आगामी दिनों आयोजित होने वाले चातुर्मास कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए 1830 किलोमीटर पैदल पदयात्रा कर तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रवण के शिष्य मुनि आनद कुमार और मुनि बिकास कुमार रक्सौल होते वीरगंज पहुंचे।गुरुवार को वीरगंज पहुंचने पर शंकराचार्य गेट पर बीरगंज महानगर पालिका के मेयर राजेशमान सिंह ने उनकी अगवानी की , जहां भव्य स्वागत हुआ।इस मौके पर नेपाल भारत सहयोग मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह बिहार झारखंड तेरापंथी सभा के उपाध्यक्ष अशोक वैध,जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा बीरगंज के अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन, पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह सेठिया, रणजीत मल जी मुनौत,जैन श्वेतांबर महिला मंडल के अध्यक्षा मिंटू देवी बोथरा,सुमित सेठिया,तेरापंथ युवा परिषद के अध्यक्ष धीरज बोरंग सहित सभी तेरापंथ जैन समाज के लोगों द्वारा दोनो मुनि का जय घोष और शंखनाद के साथ स्वागत किया।

उपरांत,शंकरचार्य गेट से वीरगंज स्थित अलखिया मंदिर तक दोनो मुनि ने समूह के साथ पद यात्रा किया।इस दौरान मुनि के अलखिया मंदिर के पास पहुंचते ही पुजारी शशिकांत तिवारी और उनके सहयोगी द्वारा स्वस्ति वाचन व शंखनाद कर दोनो मुनि का नेपाल के धरती पर स्वागत किया गया।उसके बाद दोनो मुनि जुलूस के साथ कार्यक्रम स्थल गोलछा हाउस पहुंच कर मंगल पाठ कर कार्यक्रम संपन्न किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!