रक्सौल।(vor desk)।तेरापंथ जैन धर्म संघ के आचार्य श्री महाश्रमण के सुशिष्य मुनि आनंद कुमार एवं मुनि विकास कुमार का बुधवार को सीमाई शहर रक्सौल में आगमन हुआ।
अपनी आगामी चतुर्मास जो कि वीरगंज (.नेपाल) में संपन्न होने जा रहा है , उसी को ले कर वे यहां पहुंचे हैं। दोनों मुनियों का रक्सौल के भारतीय राजदूतावास परिसदन में प्रवास हुआ, जहाँ जैन श्वेतांबर तेरापंथ संघ वीरगंज नेपाल के अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन एवं नेपाल बिहार झारखंड श्वेतांबर तेरापंथ संघ के उपाध्यक्ष अशोक कुमार वैद्य समेत तेरापंथ श्वेतांबर समाज की महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया तथा उनके दर्शन एवं प्रवचन का श्रवण किया ।
श्री वैद्य ने बताया कि कि दोनों ही मुनि 1800 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर आज रक्सौल पहुंचे हैं। तथा आज इनका यहां विश्राम है। तथा गुरुवार के प्रात: 6 बजे वीरगंज नेपाल प्रस्थान कर जायेंगे ।भारत से नेपाल जाने के क्रम में शंकराचार्य द्वार के पास उनका तेरापंथ जैन समाज के लोगों तथा वीरगंज के मेयर राजेश मान सिंह द्वारा उनका भव्य स्वागत होगा ,उपरांत वीरगंज प्रस्थान करेंगे । वीरगंज प्रवास के दौरान वहां धार्मिक कार्यक्रम होंगे ।
ज्ञातव्य हो आचार्य महाश्रमण जी ने वर्ष 2015 में अहिंसा यात्रा के दौरान सद्भावना , नैतिकता एवं नशामुक्ति अभियान को लेकर भी भारत के विभिन्न शहरों से होकर रक्सौल में प्रवास करते हुए नेपाल की भी पदयात्रा की थी। उस समय महाश्रमण जी के दोनों ही शिष्य उनके इस अभियान में शामिल रहे । इस बार आचार्य महाश्रमण जी ने इन्हें अग्रगामी बना नेपाल की धरती में एक नयी चेतना एवं सृजनता हेतु चातुर्मास में भेजा है।
इस अवसर पर वीरगंज स्थित भारतीय महा वाणिज्य दूतावास के कॉन्सुलेट तरुण कुमार,सीमा जागरण मंच के स्टेट कोर्डिनेटर महेश अग्रवाल समेत सुरेश धानोठिया, विजय सिंह सेठिया, रंजीत मलमनोत , गुड्डू सिंह , मनीष दूबे के अलावा वीरगंज व रक्सौल के कई श्रद्धालु उपस्थित रहे ।(रिपोर्ट: पीके गुप्ता)