रक्सौल।(vor desk)।नेपाल में प्रवेश करने के लिए अब भारतीय नंबर वाले वाहन के भंसार शुल्क में वृद्धि की गई है।
वीरगंज स्थित नेपाल कस्टम कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि नए बजट में शुल्क बढ़ा दिया गया है।नए दर में मोटरसाइकिल के लिए 200 रुपये, कार, जीप,ट्रैक्टर के लिए 600 रुपये भंसार शुल्क निर्धारित किया गया है।
नेपाल प्रवेश के लिए पहले मोटरसाइकिल के लिए 150 रुपया प्रतिदिन और चारपहिया वाहन के लिए 500 रुपया प्रतिदिन लगता था।यह शुल्क नेपाली रुपए में लगता रहा है।जिसे अब जून माह2023 से बढ़ा दिया गया है।
भारतीय नागरिक जब वाहन से नेपाल पहुंच रहे हैं,तो बढ़ा हुआ शुल्क उन्हे इसलिए चुभ रहा है कि एक ओर भारतीय पर्यटक को नेपाल आने का न्योता दिया जा रहा है,दूसरी ओर उन्हे तरह तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है।