रक्सौल ।(vor desk)। रक्सौल के पंटोका पंचायत के भरतमही रोड स्थित धुपवा टोला बैरिया वृत्त में वैष्णवी ग्रुप के”गोल्डेन सिटी” हाउसिंग कॉलोनी
का उद्घाटन शनिवार को क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा और पूर्व राज्य सभा सांसद सह भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महामंत्री साबिर अली ने एक समारोह के बीच संयुक्त रूप से किया ।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन ने विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि रक्सौल बदल रहा है।गोल्डन सिटी इसका जीवंत उदाहरण है।यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है,जो अत्याधुनिक सुविधा संसाधन से युक्त होगा और जिले में इसकी अलग पहचान बनेगी।
वहीं,पूर्व राज्य सभा सदस्य सह भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महामंत्री साबिर अली ने कहा कि गोल्डन सिटी की स्थापना सराहनीय पहल है,जो काफी साफ सुथरी और व्यवस्थित है।उन्होंने कहा कि हरेक क्षेत्र में काम करने का अवसर होता है,लेकिन,जिसे गोल्डन सिटी प्रबंधन ने साबित किया है कि रक्सौल में भी ऐसा प्रयोग हो सकता है।
गोल्डन सिटी प्रबंधन के एमडी सद्दाम हुसैन ने बताया कि गोल्डेन सिटी 1001 प्लॉट की कॉलोनी में सुविधा संपन्न प्लॉट मात्र 550/ रूपये प्रति स्क्वायर फीट 20 फीट चौड़े सड़क के साथ बिल्कुल आसान किस्तों में उपलब्ध कराया जा रहा है।ताकि,समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोग भी सस्ते और सुलभ किश्तों में रहने का आशियाना हासिल कर सकें।इस हाउसिंग कॉलोनी में अस्पताल, सुपर मार्केट,स्विमिंग पूल,पार्क,जिम जैसी सुविधा उपलब्ध होगी।हालाकि,इस प्रोजेक्ट को पूरी तरह जमीन पर उतरने में समय लगेगा,फिलहाल, प्लॉट की बुकिंग जारी है।उन्होंने बताया कि शनिवार को समारोह के बीच
कार्य आरंभ कर दिया गया है,जिससे कि अब तक बुकिंग की गई प्लॉट पर निर्माण शुरू हो।प्रस्तावित सुविधा संसाधन बहाल हो।
इस मौके पर गोल्डन सिटी फाउंडर ग्रुप के मोहम्मद तैमुल्लाह ने अतिथियों का स्वागत किया।मौके पर रक्सौल मुखिया संघ अध्यक्ष पति नायाब आलम, विधायक प्रतिनिधि कन्हैया सर्राफ, पूर्व मुखिया सुबोध कुशवाहा, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री रवि गुप्ता ,आलोक श्रीवास्तव,डॉक्टर मुराद आलम, ओम प्रकाश मिश्रा,अजय गुप्ता,समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।