रक्सौल।(vor desk)। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के संगठन ज़िला रक्सौल के जिला कार्यसमिति की बैठक ज़िला अध्यक्ष ज्योति राज गुप्ता की अध्यक्षता में हुई । बैठक में मुख्य आतिथी के रूप में विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, ज़िला अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय उपस्थित रहे। मंच का संचालन ज़िला उपाध्यक्ष मीरा देवी ने किया ।
इस मौके पर अपने संबोधन में
विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना समेत विभिन्न योजनाओं पर बहुत सारे कार्य किये हैं ।आजादी के बाद से इतना कार्य कभी नही हुआ। आने वाले समय में महिला सशक्तिकरण के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार संकल्पित है।
वहीं,ज़िला अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 9 सालो में महिला के लिया बहुत सारे काम किया है ,जिससे महिलाएं शशक्त और आत्मनिर्भर हुईं हैं । उन्होंने विशेष जनसंपर्क अभियान को सफल बनाने पर जोर देते हुए कहा कि 30 मई से 30 जून तक भाजपा संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम सभी ज़िला , मण्डल , शक्ति केंद्र एवं बूथ पर आयोजित किए जाएँगे ।वहीं,भाजपा महिला मोर्चा की संगठन जिला रक्सौल की जिलाध्यक्ष ज्योति राज गुप्ता ने कहा पार्टी द्वारा चलाए गए सभी कार्यक्रमों को धरातल उतारने का काम महिला मोर्चा द्वारा किया जाएगा ।इसी अवसर पर एक 11 जून को पार्टी द्वारा संयुक्त मोर्चा सम्मेलन भी किया जा रहा है जिसमें सरकार के नौ साल बेमिशाल कार्यक्रम के बारे में बताया जाएगा ताकि मोदी सरकार द्वारा किये कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाया जा सके।
कार्य समिति में उपस्थित सभी मंडल अध्यक्ष एवं कार्य समिति सदस्यों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ़ ,व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिव पूजन प्रसाद, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की पूर्व अध्यक्ष रीता देवी ,महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष सीमा देवी, जिला उपाध्यक्ष मीतू गुप्ता, विजया लक्ष्मी देवी ,मीरा देवी, मंत्री पूनम देवी, अनुराधा शर्मा, चम्पा देवी, राजकुमारी देवी, उर्मिला देवी, सरिता गिरी, प्रिया गुप्ता ,शकुंतला देवी एवं अन्य कार्य समिति की सदस्य मौजूद थी।