रक्सौल। (Vor desk)। भारत के आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर वीरगंज स्थित भारतीय महा वाणिज्य दूतावास 16वां ओपन कौंसूलर ग्रीवांसेज” कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नेपाल में रहकर काम कर रहे भारतीय नागरिक की समस्या का समाधान करना था।इस मौके पर भारतीय महावाणिज्य दूतावास के उच्च अधिकारियों ने शिकायतो को सुनीं तथा इसका समाधान किया।
इस कार्यक्रम में उषा रेडिमेडस,जय शुभ प्रभात सर्विसेज प्रा.लिमिटेड,हुलास इन्फ्रा प्रा.लि.,सौरभ फुड प्रोडक्ट, जगदम्बा इन्टरप्राइजेज प्रा.लि.,न्यू गढी माई वर्क शाप,स्टील वुड इन्टरप्राइजेज प्रा.लि.में काम करने वाले भारतीयो ने भारतीय बाणिज्य दूतावास में पंजीयन तथा पंजीयन का नवीकरण संबंधी अपना-अपना शिकायत किया,जिसका समाधान किया गया।अगला ओपन कन्सूलर हाउस 24जून को आयोजित किया जाएगा।इस मौके पर बताया गया कि पर्सा,बारा, रौतहट, सर्लाही, महोतरी, धनुषा, सिरहा, सप्तरी, मकवानपुर,चितवन जिला में कामगार भारतीय अपना नाम भारतीय महा वाणिज्य दूतावास वीरगंज से संपर्क कर पंजीयन करवा सकते हैं।