रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल के बुनियाद केंद्र में बुधवार को एक कार्यक्रम के बीच दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के बीच श्रवण यंत्र का वितरण किया गया। रक्सौल बुनियाद केंद्र की प्रभारी डॉक्टर इमराना खातून की देख रेख में श्रवण यंत्र का वितरण किया गया। इसकी जानकारी देते हुए डॉक्टर इमराना ने बताया कि पूर्व से बुनियाद केंद्र पर आए जिन लोगों की जांच की गई थी, उनके बीच हियरिंग एड का वितरण हुआ है। रक्सौल बुनियाद केंद्र से बुधवार को कुल 9 लोगों को हियरिंग एड दिया गया, जिसमे 3 दिव्यांग और 6 वरिष्ठ नागरिक शामिल थे। डॉक्टर श्रीमती खातून ने बताया कि रक्सौल में संचालित बुनियाद केंद्र से दिव्यांग, वृद्ध, विधवा महिला आदि लोगो को कई तरह की सुविधा निशुल्क दी जाती है। जिसमे आंख की जांच के बाद चश्मा वितरण, कान की जांच के बाद सुनने वाली मशीन का वितरण, दिव्यांग लोगों के लिए ट्राई साइकिल, फिजियोथेरेपी की सुविधा, स्पीच एंड हियरिंग थेरेपी आदि की सुविधा निशुल्क है। अनुमंडल के लोग इस सुविधा का लाभ ले सकते है। बुधवार को जिन लोगों के बीच हियरिंग एड का वितरण किया गया, उनमें गुड़िया कुमारी, संध्या कुमारी, लक्ष्मी देवी, चंद्रिका प्रसाद, नसरा खातून, सरियम खातून, मोजिबल मियां आदि शामिल है। मौके पर लेखापाल चंदन श्रीवास्तव, मोहम्मद उनवान तजीली सहित अन्य मौजूद थे।