रक्सौल।(vor desk) । पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने गुरुवार को रक्सौल पहुंच कर अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।इसके साथ ही अनुमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक किया।जिसमे स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान डीएम श्री जोरवाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग चिकित्सकीय सेवा को बेहतर बनाने के लिए संकल्पित है।पब्लिक को बेहतर और त्वरित चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराना है,इस पर पूरा फोकस होना चाहिए।कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी फील्ड में जाए व काम करें।स्वास्थ्य विभाग हर सुविधा संसाधन मुहैया कराएगी।
उन्होंने कहा कि एईएस /जेई को हल्के में नही लेना है। पिछले 3-4 साल में वो स्थिति नही है, फिर भी सतर्क रहना है।इसके लिए गंभीरता पूर्वक तैयारी करें और मुस्तैद रहें।
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि जिला में कुल 6 अनुमंडल है। जिसमे एक-एक कर हमेशा समीक्षात्मक बैठक किया जाएगा। चिकत्सकीय कार्य में पब्लिक से फीड बैक लिया जाएगा। लोग स्थानीय एसडीएम से अपनी समस्या बता सकते है। उन्होंने कहा कि पब्लिक को स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए सभी टीम बनाकर काम करें, जब आप एक्टिव रहेंगे तो सब काम अच्छा होगा। वहीं उन्होंने कहा निरीक्षण के दौरान कई जगह कई कमियां मिल रही है, जिसमें सुधार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रक्सौल का परफॉर्मेंस बेहतर है।इसी अनुरूप अन्य प्रखंड को भी बेहतर करना होगा।
अनुमंडल अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में मरीज,उनके परिजनों से बात चीत कर फीड बैक लिया और इस बारे में कई निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि रक्सौल अनुमंडल अस्पताल बहुत अच्छा अस्पताल है,इसमें जल्द ही सुविधा,संसाधन और विशेषज्ञ डॉक्टर मुहैया कराया जायेगा। जल्द ही यहां अल्ट्रा साउंड सेवा शुरू होगी।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार, एसडीएम रविकांत सिन्हा, अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन,सीनियर मेडिकल ऑफिसर सेराज अहमद, रामगढ्वा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमित जायसवाल,आदापुर के प्रभारी संतोष कुमार, छौडादानों के प्रभारी एजाज अहमद, भेलाही एपीचसी प्रभारी डा. एस के सिंह, मेडिकल ऑफिसर डा.आर पी सिंह, डा.प्रहस्त कुमार , यूनिसेफ जिला से धर्मेंद्र कुमार , यूनिसेफ बीएमसी अनिल कुमार, बीएचएम आशीष कुमार,मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक जय प्रकाश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।