रक्सौल।(vor desk)।सोना,हीरा समेत विभिन्न बहुमूल्य स्टोन और आभूषण के साथ एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।नेपाल पुलिस ने जांच के क्रम में उसे वीरगंज बॉर्डर से पकड़ा।अंतराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपए बताई गई है।इस सनसनीखेज तस्करी के मामले की उच्च स्तरीय जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
इस बीच,पुलिस टीम की प्रारंभिक जांच में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान भारत के पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला जिला के डोमजूर ग्राम पंचायत के बदमपुर टोला निवासी बुद्ध देव मैती (45वर्ष) के रूप में हुई है।
एसपी कोमल शाह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़ा गया बुद्ध देव भारत के रक्सौल की ओर से वीरगंज आ रहा था,जिसकी शंकास्पद गतिविधि देख कर पुलिस टीम ने वीरगंज के वार्ड 16स्थित शंकराचार्य गेट के समीप रोक कर जांच की,जिसमे उक्त बरामदगी हुई।
उसने उक्त ज्वेलरी,स्टोन आदि को अपने जैकेट में बने अंदुरूनी पॉकेट में छुपा रखा था।
जांच में पुलिस ने सोना जैसे धातु की सिकड़ी 27 पीस (224.8ग्राम),हीरा जैसे दिखने वाले तराशे हुए ब्लैक और व्हाइट स्टोन 21.9ग्राम, पोलकी हीरा जैसे स्टोन
5.20ग्राम , हरे रंग का पन्ना 6.78ग्राम,लाल रूबी स्टोन 8.49ग्राम,
नीले रंग का नीलम 2.38ग्राम, तलमरी स्टोन 72 ग्राम, रूबी जैसा स्टोन21 ग्राम, लाल रंग का (आर्टिफिसियल) स्टोन 11.600ग्राम बरामद किया गया।उन्होंने बताया कि उक्त गहना सहित स्टोन का प्रारंभिक अनुमाननित मूल्य 29लाख 44 हजार 633रुपए आंका गया है।
इसके साथ ही नेपाली व भारतीय मुद्रा,आधार कार्ड,वीजा कार्ड,नेपाली ड्राइविंग लाइसेंस,परिचय पत्र(महिलाओं का भी) ,दो मोबाइल आदि भी बरामद हुए हैं।जिस आधार पर जांच की जा रही है।
एसपी श्री शाह ने बताया कि बरामद समान समेत पकड़े गए व्यक्ति को अग्रतर करवाई हेतु बारा जिला के पथलैया स्थित राजस्व अनुसंधान केंद्र को सुपुर्द कर दिया गया है।