रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल स्थित अनुमंडल अस्पताल में दीदी की रसोई जल्द चालू होगा,जिसमे भर्ती मरीजों को नि:शुल्क पौष्टिक और सुस्वादु भोजन मिलेगा।इसकी तैयारी अंतिम चरण में है।कैंटीन इंस्टॉल का कार्य अंतिम चरण में है।उम्मीद है कि शीघ्र ही बिहार ग्रामीण जीविकोपारजन( जीविका )के राज्य स्तरीय अधिकारी इसका उद्घाटन करेंगे।
इसको ले कर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर राजीव रंजन कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार के साथ ही जीविका के बीपीएम विक्रम कुमार,यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, बीसीएम मिथलेश कुमार आदि ने तैयार किए जा रहे जीविका दीदी की रसोई का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर राजीव रंजन ने बताया कि दीदी की रसोई के लिए अस्पताल भवन के चयनित कक्ष में कैंटीन तैयार करने का काम जोर शोर से चल रहा है।किचन इक्यूपमेंट ,फर्नीचर, बर्तन समेत अन्य उपकरण आदि यहां पहुंच गया गया,जिसे व्यवस्थित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जीविका दीदी इस कैंटीन को संचालित करेंगी।इसके लिए आज शनिवार को करार कर लिया गया है।दीदी की रसोई में मरीजों को तीनों समय मुफ्त में पौष्टिक खाना दिया जाएगा। साथ ही मरीजों और मेडिकल स्टाफ के लिए भी निर्धारित शुल्क पर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा,जिसकी कीमत बाजार से कम होगी।बैठ कर खाने की व्यवस्था भी है। बीपीएम विक्रम कुमार गुप्ता ने बताया कि उद्घाटन के लिए तिथि शीघ्र निर्धारित होगी।यह तिथि 11 या 12 मई को संभावित है।