रक्सौल।(vor desk)।वीरगंज पुलिस टीम ने दो नेपाली नागरिकों को 4लाख 86हजार रुपए जाली नोट के साथ हिरासत में लिया है।पकड़े गए दोनो लोगों की पहचान सर्लाही के गोडैता मधुबनी निवासी आनंद वर्धन सिंह और बारा जिला के परवानीपुर निवासी ओम प्रकाश साह के रूप में हुई हैं।
इन्हे जनकपुर स्थित प्रादेशिक पुलिस कार्यालय और परसा जिला की संयुक्त टीम ने अभियान के तहत पकड़ा है।दोनो भारतीय नंबर प्लेट वाले उजले रंग के एसकार्पियो संख्या बीआर 01 पीजी 6577 से बस पार्क से प्रतिमा चौक की ओर जा रहे थे। बरामद नोट नेपाली हैं,जिसमे 1000के 450पीस और 500दर का 72पीस नेपाली नोट यानी 4लाख 86हजार रुपया जाली नेपाली नोट शामिल हैं।वहीं,जांच में 1000 दर के 200पीस यानी दो लाख रुपया असली नेपाली नोट भी बरामद हुआ हैं।
परसा जिला के एसपी कोमल शाह ने बताया कि दोनो भारत की ओर से आ रहे थे,जिन्हे गुप्त सूचना पर पकड़ा गया।ये नेपाली नोट की अवैध छपाई करने वाले गिरोह से जुड़े हैं।बरामद किया गया असली नोट जाली नेपाली नोट के बदले में हासिल किया गया है।उन्होंने बताया कि मामले में जांच पड़ताल और अग्रतर करवाई की जा रही है।