वीरगंज।(नेपाल)।(vor desk)।नेपाल में भारतीय करेंसी यानी सौ रुपया से ऊपर के भारतीय रुपया रखना कानूनी अपराध है ।सही तरह से इस नियम का प्रचार प्रसार नही होने से आए दिन भारतीय नागरिक नेपाली पुलिस प्रशासन के शिकार बन रहे है और उन्हें जेल भी जाना पड़ रहा है। रक्सौल बॉर्डर पर इसकी कोई सूचना नही लगाई गई है,ताकि,भारतीय नागरिक सतर्क हो सकें।
इस बीच,ताजा मामला बिहार नेपाल सीमा के रक्सौल बीरगंज सड़क खंड का है। जहां मंगलवार को बीरगंज महा नगरपालिका के वार्ड 16स्थित रजत जयंती चौक के पास दैनिक नेपाली पुलिस जांच में यूपी के गोरखपुर निवासी विनोद कुमार गुप्ता नामक व्यक्ति दो लाख रुपया, तो ,बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी रघुनाथ पुर निवासी अमित कुमार सिंह को तीन लाख पचहत्तर हजार रुपया भारतीय रुपया के साथ हिरासत में लिए गया है।
परसा जिला के डीएसपी सह मीडिया प्रवक्ता निर्मल बुढाथोकी ने इसकी पुष्टि की ।उन्होंने बताया कि बरामद नोट में 2000,500,200के नोट शामिल हैं।उन्होंने आगे बताया कि मामले में अग्रतर करवाई शुरू कर दी गई है।