रक्सौल।(vor desk) । आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत नेपाल के बीरगंज स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा दूतावास परिसर में भारतीय नागरिकों के शिकायत और समस्या के निदान हेतु ओपन हाउस फॉर कांसुलर ग्रीवांसेज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेपाल में बसने वाले पीड़ित भारतीय नागरिकों की समस्या सुन कर समाधान किया गया। जिसमें खालिद कंप्यूटर ट्रेडर्स, ज्योतिलिंग गोल्ड सिल्वर एंड रिफाइंड सेंटर, यूनिक फार्म, राधिका ट्रेडर्स, वीणा सती पेपर्स एंड स्टेशनरी प्रोडक्ट्स, इरशाद श्रमिक सेवा प्रा. लि., जोन डिरे, विवेक ऑटोमोबाइल प्रा. लि. सहित बारा जिला में रहने वाले नागरिकों ने वाणिज्य दूतावास रजिस्ट्रेसन एवं रजिस्ट्रेशन नवीकरण संबंधी संबोधन किया गया।
वही अन्य समस्याओं के समाधान के लिए भी संपर्क करने की बात कही गई।बताया गया कि अगला ओपन हाऊस अंतिम शनिवार 27मई 2023 को आयोजित होगा।इस मौके पर वाणिज्य दूत शशि भूषण कुमार nebअपील किया है कि नेपाल मे रहने वाले भारतीय नागरिक अपना रजिस्ट्रेशन शीघ्र कराएं,ताकि,उनकी समस्याओं के निराकरण की पहल हो सके।