रक्सौल।(vor desk)।प्रखंड के पनटोका गांव के राजकीय मध्य विद्यालय के छात्रों ने रक्सौल में ओवरब्रिज की समस्या से निजात पाने के लिए सामूहिक रूप से पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा।स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रंजित सिंह के पहल पर आयोजित इस अभियान में उक्त विद्यालय के सैकड़ों छात्र –छात्राओं ने पोस्ट कार्ड पर अपनी समस्याओं को लेकर पीएम को पत्र भेजा।उक्त पत्र में छात्रों ने खुलासा किया है कि रक्सौल शहर में आवागमन के लिए स्टेशन के दोनों ओर स्थित समपार संख्या –33 व 34 एक समस्या बन गया है।दोनों समपारो पर ओवरब्रिज नही होने से बाइक,चारपहिया वाहनों,स्कूली बस,एंबुलेंस के साथ सामान्य आवाजाही घंटों बाधित रहती है।जाम में फंसे स्कूली बच्चे या बीमार लोग पानी के लिए बिलबिला उठते है।कभी कभी रेलवे ढाला के जाम में फंसे मरीज ससमय अस्पताल नही पहुंचने के अभाव में मौत को गले लगा लेते है।गर्भवती महिलाओं को दुर्दशा देख लोग सरकार के प्रति आक्रोश से भर उठते है।
इस स्थिति में छात्रों ने पोस्टकार्ड पर अपनी मन को बात लिख पीएम से साझा किया है तथा पीएम मोदी से इसके त्वरित निराकरण की मांग की है।सभी छात्रों ने इस पत्र को अपने प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को सौंपते हुए इसे पीएमओ को भेजने का आग्रह किया है।उक्त मौके पर वरीय शिक्षक मुनेश राम,अपराजिता भट्टाचार्यी,सुभाष प्रसाद यादव,कुंदन कुमार, मो.सैफुल्लाह,बबिता कुमारी, आसमा प्रवीण आदि मौजूद रहे।