रक्सौल। (vor desk)।सीमाई रक्सौल में दुर्गा पूजा को शांति व उल्लास के माहौल में सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी किया है।एक बैठक के एसडीओ अमित कुमार व एसडीपीओ संजय कुमार झा ने कहा कि दुर्गा पूजनोत्सव के दौरान डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।यदि किसी पूजा समिति द्वारा नियम उलंघन कर डीजे बजाया जाता है,तो,पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी करवाई की जाएगी।
इससे पहले अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को दुर्गा पूजा पर विधि – व्यवस्था बनाये रखने एवं भूमि विवाद निराकरण को लेकर आयोजित थानाध्यक्षों की बैठक की गई।जिसमें उन्हें निर्देश देते हुए कहा गया कि पूजा को हर हाल में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना है।संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखनी है।विधि व्यवस्था में कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
अधिकारियों ने कहा कि 25 सितंबर से अनुमंडल कार्यालय द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर लाइसेंस निर्गत किया जाएगा। पूजा समिति इन तिथियों में अपना लाइसेंस बनवा सकते है। कोई भी पूजा समिति ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही कर सकेंगे।
दुर्गा पूजा के दौरान विभिन्न पूजा पंडालों के समीप सघन गश्त लगाने व निगरानी रखने तथा संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया।
बताया गया कि पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन की तिथि व समय एवं रूट चार्ट प्रशासन के द्वारा तय किया जाएगा।जिसका अनुपालन जरूरी होगा।
अधिकारियों ने थानाध्यक्षों को भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निपटारा अंचलाधिकारी से आपसी समन्वय बनाकर थाने से ही करने का निर्देश दिया।
मौके पर रक्सौल थानाध्यक्ष अभय कुमार, रामगढ़वा थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक, हरैया थानाध्यक्ष ध्रुव नारायण, पलनवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, भेलाही थानाध्यक्ष संतोष कुमार, महुआवा थानाध्यक्ष विनय कुमार, हरपुर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, छौड़ादानों थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक, आदापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।