जनकपुर से काठमांडू जाने के क्रम में नेपाल के बीपी राज्यमार्ग में दुर्घटना
वीरगंज,नेपाल।(vor desk)।नेपाल के बीपी राजमार्ग के सिन्धुलीमाडी–खुर्कोट सड़क खण्डअन्तर्गत कमलामाई नगरपालिका वार्ड 3 के सोलाभन्ज्याङ के पास बुधबार सुबह कार दुर्घटना में बिहार के समस्तीपुर निवासी चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य गंभीर घायल हो गया,जिसका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक,बी आर06 डीडी 0687 भारतीय नम्बर की कार सडक से करीब पाँच सौ मिटर नीचे खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार पर सवार तीन लोगों की घटना स्थल और एक का सिन्धुली अस्पतालम में मौत हो गई है। जबकि कार में कुल पाच लोग सवार थे,एक का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
सिन्धुली एसपी राजकुमार सिलवाल ने इसकी पुष्टि की हैऔर बताया की ये काठमांडू की ओर जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई ,शव की पहचान हो गई है और शव को उनके परिजनों के आने के बाद सौप दिया जाएगा।
मृतकों की पहचान अभिषेक ठाकुर,मुकेश कुमार , मृत्यन्जय कुमार ,राजेश कुमार के रूप में की गई है जबकि धर्मेंद्र कुमार शाह की स्तिथि नाजुक बनी हुई है। इसे बेहतर इलाज के लिए काठमांडू भेजा गया है।
ये सभी दोस्त समस्तीपुर बिहार से नेपाल घूमने जा रहे थे।(रिपोर्ट :पीके गुप्ता)