Monday, November 25

14अप्रैल को विश्व ज्ञान दिवस सह संविधान निर्माता डॉ0 अंबेडकर की जयंती मनाएगी अंबेडकर ज्ञान मंच, घर-घर अम्बेडकर अभियान शुरू!

रक्सौल। ( vor desk)।शहर के परेउआ मुहल्ले में शुक्रवार की शाम अम्बेडकर ज्ञान मंच की बैठक रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में आहूत हुई।इस बैठक में आगामी 14अप्रैल को विश्व ज्ञान दिवस सह संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोहपूर्वक घर – घर अम्बेडकर अभियान के तहत मनाने का निर्णय लिया गया।इस मौके पर उक्त तिथि को सुबह रक्सौल के अम्बेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण सह पुष्पांजलि कार्यक्रम में सुबह एकत्रित होने के साथ ही उक्त तिथि की शाम दीपोत्सव कार्यक्रम भी मनाने का निर्णय लिया गया।कार्यक्रम में आगत अतिथियों के समक्ष स्थानीय लोगों ने परेउआ वार्ड संख्या –सत्रह में स्थित दलितों के सरकारी श्मशान को कतिपय तत्वों द्वारा अतिक्रमित कर अवैध तरीके से उसे बेचने का मुद्दा उठाया गया।लोगों ने कहा कि खाता संख्या दो,खेसरा संख्या –511 रकबा एक बीघा उन्नीस कट्ठा सरकारी परती कदीम सह शमसान घाट को पूरी तरह भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमित किए जाने का साजिश किया जा रहा है।वही,इसी भूमि में दलित समाज का श्मशान व परेउआ प्राथमिक विद्यालय भी स्थित है।सर्व सम्मति से स्थानीय लोगों द्वारा निर्णय लिया गया कि उक्त भूमि को सरकारी स्तर से अतिक्रमण मुक्त करा उक्त भूमि में ही बाबा साहेब की एक आदमकद प्रतिमा सह अम्बेडकर पुस्तकालय का निर्माण कराया जाएगा।इस बैठक में मंच के संस्थापक मुनेश राम,चंद्रकिशोर पाल,भाग्य नारायण साह,छोटेलाल राम,राजेंद्र राम,पत्रकार अनुज कुमार,लक्ष्मण राम,अर्जुन राम आदि ने बाबा साहेब के तैलिय चित्र पर पुष्पर्चन व दीप प्रज्जवलित कर बैठक की शुरुआत की।इस बैठक में लक्ष्मण राम,अर्जुन राम ,जितेंद्र कुमार ,प्रीतम राम, राम देनी राम ,शिवदयाल राम, राजदेव राम, विश्वनाथ राम ,गोपी राम अशोक कुमार राम ,राजेंद्र राम कन्हैया राम ,रमेश राम ,मुनीलाल राम, मिश्री राम, परमेश राम, राजूराम, वाली राम, रमेश कुमार, राकेश कुमार ,अनिल राम, देवसर राम, जोगीराम ,वेदनाथ राम ,सनी कुमार ,अजय कुमार ,मनोज कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!