Sunday, November 24

मैट्रिक परीक्षा: रामगढवा के किसान पुत्र आयुष ने 476अंक ले कर हासिल किया सूबे में10वीं रैंक,भास्कर बना सेकंड जिला टॉपर!

रक्सौल।(vor desk)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दसवीं बोर्ड 2023 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया।दसवीं बोर्ड का रिजल्ट पूर्वी चंपारण जिला के लिए भी खुशियां लेकर आया है।जिला स्कुल मोतिहारी के छात्र आयुष कुमार ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में दसवां रैंक लाया है।आयुष ने मैट्रिक बोर्ड में 476 नंबर लाया है।आयुष के पिता मनोज कुमार किसान हैं और दादा रामलाल ठाकुर होमगार्ड से रिटायर हुए हैं।आयुष की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय मध्य विद्यालय बनकट में हुई थी।जिस विद्यालय में आयुष के चाचा शशिभूषण कुमार शिक्षक थे।आयुष कुमार मेडिकल की पढ़ाई करना चाहता है।आयुष को बधाई देने वालों का उसके यहां तांता लगा हुआ है।

आयुष ने बताया कि मेरा रिजल्ट टॉप टेन में आएगा।इसका मुझे पूरा विश्वास था।क्योंकि साल भर मैने काफी मेहनत की थी।अपनी लिखावट के अलावा हर विषय पर ध्यान दिया।मैंने सेल्फ स्टडी किया और स्कुल के शिक्षकों के अलावा मेरे छोटे पापा ने तैयारी में काफी मदद की है।घर के सभी लोगों का सहयोग मिला है और आगे डॉक्टर बनना चाहता हूं।

टॉप टेन में स्थान बनाने वाले आयुष कुमार का घर रामगढ़वा थाना क्षेत्र के धनहर दिहुली गांव में है।वह दो भाई और दो बहन है।उससे बड़ी एक बहन प्रियांजली कुमारी है।जो बीए ऑनर्स कर रही है।प्रियांजली ने बताया कि उसको अपने भाई पर पूरा विश्वास था।क्योंकि उसको पढ़ाई के सिवा किसी चीज का शौक नहीं है।वह स्कुल जाता और क्लास में पढ़ाई करता था।फिर घर पर सुबह चार बजे पढ़ने के लिए उठ जाता था।

आयुष की दादी सिया देवी ने बताया कि उनका पोता काफी मेहनत करता था।पढ़ाई खुब करता था।आशा था कि यह अच्छा नंबर लाएगा।आयुष डॉक्टर बनना चाहते है।उनके आगे की पढ़ाई के लिए जो कुछ करना होगा।वह पूरा किया जाएगा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक बोर्ड 2023 की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंकों के साथ दसवां रैंक लाने वाले आयुष कुमार के पिता मनोज कुमार किसान हैं और माता चिंता देवी गृहणी है।आयुष के माता पिता गांव पर रहते हैं।जबकि आयुष और उसके भाई बहन अपने दादा-दादी के साथ मोतिहारी के शांतिनगर में रहकर पढ़ाई करता है।आयुष ने आठवीं तक की पढ़ाई राजकीय मध्य विद्यालय बनकट से की।उसके बाद वर्ष 2021 में उसने जिला स्कुल में नौवीं कक्षा में दाखिला लिया।शुरु से वह पढ़ने में तेज है और पढ़ाई के प्रति ज्यादा रुझान है। रिजल्ट आने के बाद उसके घर में खुशियां छाई हुई है।आयुष को बधाई और शुभकामना देने वालें लोग आ रहे हैं।सभी का मुंह मीठा किया जा रहा है।

बिहार टॉपर की लिस्ट में दसवें स्थान पर आए आयुष को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव ने माला पहनाकर और गुलदस्ता के साथ कलम देकर सम्मानित किया।इस मौके पर बिट्टू यादव ने आयुष का मुंह भी मीठा कराया और  आयुष को शुभकामनाएं दी।बिट्टू यादव ने आयुष की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आयुष ने अपनी मेहनत के बल पर जिला का नाम रौशन किया है।जो जिला के लिए गर्व की बात है।सेल्फ स्टडी करके आयुष ने इतने अच्छे नंबरों से मैट्रिक परीक्षा पास की है।यह पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।आयुष मेडिकल की पढ़ाई करना चाहता है।मेडिकल में भी मैट्रिक की तरह टॉप बने।यही कामना है।

*भास्कर कुमार बने सेकेंड जिला टॉपर

रामगढवा प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल ,अहिरौलिया के छात्र भास्कर कुमार ने पूर्वी चंपारण में सेकंड जिला टॉपर बन कर जिला का नाम रौशन किया है।सिहोरवा गांव निवासी किसान वेद प्रकाश झा के पुत्र भास्कर को 474अंक मिले हैं।आयुष के बाद जिला टॉपर की सूची में भास्कर का दूसरा स्थान है,हालाकि,निखिल को भी474अंक मिले हैं।भास्कर की सफलता पर परिजन काफी हर्षित हैं।जबकि,भास्कर ने सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है।भास्कर नीट की तैयारी करना चाहता है।भास्कर के दादा चंद्र मोहन झा सेवा निवृत शिक्षक हैं,जबकि,मां गुड्डी कुमारी प्राथमिक विद्यालय विंनवलिया में शिक्षका हैं।उन्होंने कहा कि हमे भास्कर पर गर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!