आदापुर।(vor desk)।स्थानीय श्यामपुर बाजार निवासी एक किराना व्यवसायी से अज्ञात अपराधियों ने चार लाख रूपये की रंगदारी मांगी है।इस मामले को लेकर पीड़ित व्यवसाई मुकेश गुप्ता ने पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है।इसमें बताया गया है कि गत दिनों अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर कॉल कर चार लाख रुपए रंगदारी मांगा है और नही देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है।इससे भयाक्रांत व्यवसाई मुकेश गुप्ता ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।इधर, इस घटना की सूचना मिलते ही सक्रिय स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा कुशवाहा ने आदापुर पहुंच पुलिस और व्यवसायियों के साथ रविवार को समीक्षा बैठक की।इस घटना को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने कहा कि आदापुर के श्यामपुर बाजार में अपराधियों का बढ़ता हस्तक्षेप चिंता का विषय है।श्री सिन्हा ने विधि – व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है और आएं दिन हत्या,रंगदारी,लूट आदि की वारदात बढ़ी है,किंतु सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं है।उन्होंने स्थानीय पुलिस को यथाशीघ्र वैसे अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने पर बल दिया तथा अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।इस मामले को लेकर स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा रविवार को थानाध्यक्ष डॉ. राजीव नयन प्रसाद के साथ मुकेश गुप्ता से मिले व उनकी सुरक्षा के प्रति पुलिस को निर्देश देते हुए पीड़ित व्यवसायी को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया।इस आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष डॉ. राजीव नयन प्रसाद ने बताया पीड़ित व्यवसायी के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधी का कॉल ट्रेस किया जा रहा है।