Monday, November 25

रक्सौल :’एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित,कलाकारों ने देशभक्ति गीतों पर बांधा शमां!

रक्सौल।(vor desk)।देश के सैनिकों के कल्याणार्थ शनिवार की संध्या एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन शहर के पंकज सिनेमा हॉल में किया गया। रक्सौल अनुमंडल प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के गृह विभाग सेक्रेटरी राजेश वर्मा भी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत बिहार सरकार के गृह विभाग के सेक्रेटरी राजेश वर्मा, एसडीओ आरती, एएसपी चंद्र प्रकाश, अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन, एस एस बी के असिस्टेंट कमांडेंट अभिजीत खैरनार , एसएसबी इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ,यूनिसेफ के एसएमसी धर्मेंद्र कुमार,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सह अनुमंडल दण्डाधिकारी भानु प्रकाश द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 


 
 
 
 
इस दौरान कला एवं संस्कृति विभाग पटना से आये कलाकार राजेश वर्मा के नेतृत्व में एंकर शशि सिन्हा, सिंगर ब्रजेश कुमार, अशोक कुमार, पूर्णिमा कुमारी ने गीत संगीत के माध्यम से राष्ट्रभक्ति गीतों पर भाव विह्वल कर दिया।आरोह अवरोह के बीच झुमाते हुए शमा बांध दिया।

गायक ब्रजेश ने -‘जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा,वो भारत देश है मेरा!’ और ‘चिट्ठी आई है आई है,वतन से चिट्ठी आई है…!’ जैसे देश भक्ति गीत के साथ फिल्मी गीत -‘दिल के टुकड़े टुकड़े कर के मुस्करा के चल दिए ‘जैसे गानों पर शमां बांधा’।
तो, रेडियो-दूरदर्शन की कलाकार पूर्णिमा ने -‘दिल दिया है जान भी देंगे,ए वतन तेरे लिए..!!’ जैसे देश भक्ति गीत के साथ ही ‘पंख होती तो उड़ जाति रे’ और ‘निगाहे मिलाने को जी चाहता है ..!’,के जरिए झूमा दिया।

वाद्य यंत्र में म्यूजिक डायरेक्टर मुन्ना बर्मन,आर्गन में मनोज सिन्हा, ढ़ोलक में संतोष कुमार ने संगत की।तो -‘ए वतन ,ए वतन ,जाने जा ,जाने मन …जलवा तेरा जलवा..!’ के देशभक्ति गीत पर तिरंगे के साथ डान्स कर कलाकार संतोष कुमार ने खूब वाह वाही बटोरी।

वहीं,गायक अशोक कुमार ने -‘जिंदगी मौत न बन जाए,संभालो यारों..!’ और’ दुनिया बनाने वाले तेरे मन में क्या समाई , काहे को दुनिया बनाई…!’,तेरा नाम का दीवाना,तेरे घर को ढूंढता है…!’ जैसे गीतों से धमाल मचाया।

वहीं,ब्रजेश और अशोक की ड्युएट गीत -‘मेरा रंग दे बसंती चोला..!’ और ‘सलामत रहे दोस्ताना हमारा , बन जाए चाहे दुश्मन जमाना हमारा …!’को खूब सराहा गया।वहीं,इनकी तिकड़ी ने-‘ देर न हो जाए कहीं,देर न हो जाए पर तालियां बटोरी..’।

जबकि, एसएसबी पंटोका के सब इंस्पेक्टर विश्वनाथ मिश्रा ने पियूष मिश्रा की कविता..’ आरंभ है,प्रचंड है,..!’के पाठ से ओज भर दिया।तो,-‘पुकारता जनाब है गली गली,बहार को,बस एक छांव चाहिए जुल्फ की, बस एक निगाह प्यार की ..!’का नगमा प्रस्तुत कर झूमा दिया।

इसके साथ ही ..-‘आज कल  और कुछ याद रहता नही,बस आपकी याद आने के बाद..!’ और
‘शान तेरी कभी कम नहीं हो,ए वतन,मेरे वतन, हम तराने वतन के गाते रहेंगे, मरते मरते ..!’जैसे देशभक्ति गीत से फिजा बांध दिया।

वहीं,मनरेगा के पंचायत रोजगार सेवक राकेश कुमार ने -‘भोजपुरी में तीन रंग तिरंगवावा के
शान बा निराला ..ओ भैया हो ,ओ बहना री
एकरा कभियो ना भुलाईअ… गा कर दिल जीत लिया।’
दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो के कलाकारों समेत स्थानीय अधिकारियों की प्रस्तुति से कार्यक्रम इस कदर जमा की दर्शक
‘वंस मोर , वंस मोर ‘चिल्लाते रहे।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ आरती ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन सैनिक कल्याण कोष में सहायता राशि को जमा करने के लिए किया गया था। उन्होंने कहा कि हम देशवासियों का यह फर्ज है कि देश के रक्षा में लगे सैनिकों के कल्याण कोष में अपना योगदान करें। 

उन्होंने प्रस्तुति देने वाले कलाकारों की हौसलाफजाई करते हुए मंच पर दोशाला और मेमेंटो दे कर सम्मानित किया ।कार्यक्रम की शुरुवात सारे जहां से अच्छा के धुन से हुई, समाप्ति राष्ट्र गान से हुई।
 
 
 
 
मौके डीसीएलआर राकेश रंजन, अवर निबंधन पदाधिकारी संतोष कुमार, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार गुप्ता,पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार , राजद नेता सुरेश यादव , रामगढ़वा सीओ मणि भूषण कुमार, सीडीपीओ रीमा कुमारी, सहित डॉक्टर एसके सिंह,अंबेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम,मीडिया फॉर बॉर्डर हार्मोनी के सचिव दीपक कुमार, राजद नेता सुरेश यादव, जद यू नेता सुरेश साह,रोटी बैंक की पूर्णिमा भारती ,पंकज वर्णवाल,,वार्ड पार्षद जितेंद्र दत्ता,ओम कुमार, सोनू कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार, रंजीत श्रीवास्तव, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!