रक्सौल।(vor desk )। मिष्ठान और फास्ट फूड ,बेकरी के मामले में सीमांचल का सुप्रसिद्ध संस्थान अन्नपूर्णा सूरज स्वीट्स एंड बेकरी सह फेमिली रेस्टोरेंट्स का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। शहर के मेन रोड अवस्थित सूरज होटल के परिसर में इस संस्थान का शुभारंभ एसडीपीओ चंद्र प्रकाश (आईपीएस) ने फीता काटकर किया। इस मौके पर एसडीएम सुश्री आरती, डीसीएलआर राकेश रंजन, पीजीआरओ सतीश रंजन, अवर निबंधन पदाधिकारी संतोष कुमार, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार, थाना अध्यक्ष नीरज कुमार शामिल हुए।उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसी श्रृंखला खुलने से यहां के लोगों को नेपाल नही जाना पड़ेगा और शहर में अच्छा माहौल बनेगा।
अन्नपूर्णा के संचालक रामजस कुमार ने बताया कि भारत -नेपाल सीमा पर एक बेहतरीन रेस्टोरेंट की कमी थी, जो पूरी हुई। हमारे यहां सभी तरह के स्वादिष्ट मिठाइयां, बेकरी, बर्थडे केक, क्रिसमस केक, ब्रेड रस्क, हर तरह की नमकीन स्वादिष्ट समान उपलब्ध मिलेगी। साथ ही फैमिली रेस्टोरेंट में वेजिटेरियन खाना के अलावा फास्ट फूड से जुड़ी सभी सामान उपलब्ध होगी। सुबह 7:00 बजे पूरी, जलेबी, ईमृति, छोला भटूरा भी मिलेगी। साथी सपरिवार मनपसंद भोजन नाश्ता हुआ मिठाइयों का लुफ्त ले सकते हैं। सभी प्रकार के अवसरों पर गिफ्ट पैकेट का भी विशेष सुविधा उपलब्ध रखा गया है। इस अवसर पर सूरज होटल के मालिक नीरज कुमार, उद्योगपति राकेश कुमार, इंजीनियर अरशद अहमद ,संजय सिंह,आसमन यादव,पंकज वर्णवाल,,इरशाद अहमद,सोनू अहमद, शमशुद्दीन आलम सहित शहर के सैकड़ों उद्योगपति समाजसेवी उपस्थित थे।