Monday, November 25

भारतीय से लूटी हुई रकम समेत भारतीय समेत 8 नेपाली अपराधी गिरफ्तार

*पकड़ा गया भारतीय रक्सौल के अहिरवा टोला का निवासी

रक्सौल।(vor desk)।नेपाल के वीरगंज में एक भारतीय नागरिक को हथियार दिखा कर अपहरण  और लूट पाट करने के मामले में एक अपराधिक गिरोह का उद्भेदन करते हुए कुल आठ अपराधियो को गिरफ्तार किया है।रेल एसपी कोमल शाह ने बताया कि सीमावर्ती बिहार राज्य के विशाल कुमार पटेवा को वीरगन्ज महानगरपालिका वार्ड नम्बर 6 रेलवे रोड से विगत गुरुवार को दिन दहाड़े हथियार दिखा कर अपहरण कर लूट पाट कर ली गई थी।इसी मामले में त्वरित करवाई करते हुए अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है।


उन्होंने बताया कि मामले में रेलवे रोड से वीरगंज  महानगरपालिका वार्ड नम्बर 2 छपकैया निवासी सद्धाम अन्सारी, वार्ड  नम्बर 11श्रीपुर निवासी सन्तोष लामा, मोजालिम मियाँ ,रोशन थापा , वार्ड नम्बर 24रामगढवा निवासी विजय महतो , बारा जिला के परवानीपुर गाउँपालिका वार्ड  नम्बर 3 निवासी  नबाब हुसेन, कलैया उपमहानगरपालिका वार्ड नम्बर 23 निवासी मुकेश पटेल और भारत बिहार के पूर्वी चंपारण के रक्सौल के अहिरवा टोला वार्ड 7 निवासी इमाम अन्सारी शामिल है।

उन्होंने बताया कि  बारा जिला के प्रसौनी गाँउपालिका वार्ड नम्बर 1 निवासी अपने मामा सुभाष साह को जरुरत पर उधार देने आते वक्त 6लाख 50 हजार  रुपैया लूट लिया गया।इस सूचना के बाद ही पुलिस इंस्पेक्टर  प्रज्वल थपलिया के नेतृत्व में छापेमारी की गई।जिसमे उक्त सफलता मिली।साथ ही लूटी गई रकम बरामद कर ली गई।
उन्होंने बताया कि अपराधी पुलिस ऑपरेशन के बाद  विशाल को वीरगंज के भिश्वा में छोड़ कर भाग निकले।बाद में अपराधियो को भी पकड़ लिया गया।
उन्होंने बताया की यह गैंग बिहार समेत नेपाल सीमा क्षेत्र में सक्रिय है।
उन्होंने बताया कि छापेमारी में 1पिस्टल,5राउंड कारतूस समेत लूटी गई 4लाख 95हजार नकद, और ना 19 प 2808२ ना 63प 100 और बिआर 1सिआर 2425 नम्बर की तीन बाइक बरामद किया गया हैं।
इन सबके विरुद्ध अपहरण ,लूट आर्म्स एक्ट ,संगठित अपराध का मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई शुरू कर दी गई है।मामले में जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!